स्टॉक मार्केट में आज फिर गिरावट से निवेशकों को लगी चपत, शुरुआती ट्रेड में 4 लाख करोड़ रुपये साफ

2 Sensex sinks 800 points Nifty near 10600 RIL shares dive 6


Stock Market Loss: शेयर बाजार में लगातार आ रही गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है. आज भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही कारोबार खुला था और ट्रेड बढ़ने पर गिरावट भी बढ़ती गई जिसका असर निवेशकों की कमाई घटने के रूप में सामने आया है. 

4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा- निवेशक मायूस
शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट आने से शुरुआती कारोबार में निवेशकों को चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुरुआती कारोबार में 4,09,554.44 करोड़ रुपये घटकर 2,46,96,434.57 करोड़ रुपये रह गया.

इंट्राडे में 1100 पॉइंट से ज्यादा टूटा था शेयर बाजार
आज एक समय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट आ गई थी और सेंसेंक्स 1100 पॉइंट से भी ज्यादा टूट गया था. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई और यह 1,148.05 अंक या दो फीसदी टूटकर 53,954.63 पर पहुंच गया था.

दोपहर 2 बजे कैसा है शेयर बाजार का हाल
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज शुक्रवार को शेयर बाजार का हाल देखें तो इसमें सुबह के मुकाबले थोड़ी रिकवरी देखी जा रही है. दोपहर 2 बजे बीएसई का सेंसेक्स सिर्फ 171 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और 54,930 के लेवल पर आ चुका है. वहीं एनएसई का निफ्टी भी रिकवरी के साथ दिख रहा है. इसमें 84 अंकों की गिरावट के साथ 16,413 के स्तर पर कारोबार देखा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें

बेरोजगारों को 1280 रुपये के आवेदन के बदले मिल रही है सरकारी नौकरी ! जानें इस खबर का सच

BharatPe ने अश्नीर ग्रोवर का फोटो और प्रोफाइल अपनी वेबसाइट से हटाया, जानें अब तक मामले में क्या-क्या हुआ



Source link