India’s Economy: 2023 में भारत 7.5 फीसदी की दर से करेगा ग्रोथ, जानें क्या है ADB का अनुमान

07e8e8bec0c338e3a07306c22d31251a original


India’s Economy: एशियाई विकास बैंक (ADB) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2022-23 में दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के लिए सात फीसदी के सामूहिक विकास का अनुमान लगाया, जिसमें क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के चालू वित्त वर्ष में 7.5 फीसदी और अगले वर्ष आठ फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है.

ADO ने जारी की रिपोर्ट
‘एशियाई विकास आउटलुक’ (ADO) 2022 को जारी करते हुए मनीला स्थित ‘मल्टी-लेटरल फंडिंग एजेंसी’ ने कहा कि 2023 में 7.4 फीसदी तक पहुंचने से पहले दक्षिण एशिया में विकास 2022 में धीमा होकर सात फीसदी तक होने का अनुमान है. क्षेत्र में विकास की गतिशीलता काफी हद तक भारत और पाकिस्तान पर निर्भर करती है.

2022 में 7 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद
एजेंसी ने एडीओ रिपोर्ट में कहा, ‘‘दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्थाओं के 2022 में सामूहिक रूप से सात फीसदी और 2023 में 7.4 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है. क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत के चालू वर्ष में 7.5 फीसदी और अगले वित्त वर्ष में आठ फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है.’’

पाकिस्तान की वृद्धि 2022 में 4 फीसदी रहने का अनुमान
रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में 4.5 फीसदी तक बढ़ने से पहले कमजोर घरेलू मांग के कारण पाकिस्तान की वृद्धि 2022 में मध्यम से चार फीसदी तक रहने का अनुमान है. एडीबी ने कहा कि विकासशील एशिया की अर्थव्यवस्थाओं में घरेलू मांग में मजबूत सुधार और निर्यात में निरंतर विस्तार के कारण इस साल 5.2 फीसदी और 2023 में 5.3 फीसदी वृद्धि होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: 
Maruti Suzuki to Hike Prices: पेट्रोल, डीजल सीएनजी के बाद कारें होंगी महंगी, मारुति सुजुकी अप्रैल के आखिर तक बढ़ायेगी कारों के दाम

PhonePe: फोनपे इस साल दिसंबर तक देगा बंपर नौकरियां, दोगुनी करेगा कर्मचारियों की संख्या



Source link