Indian railway news: ओरेकल ने अधिकारियों को दी 3.31 करोड़ रुपये की घूस! रेलवे ने शुरू की जांच

pic


नई दिल्ली: रेलवे ने अमेरिका की टेक कंपनी ओरेकल (Oracle) के खिलाफ आरोपों की जांईच शुरू कर दी है। कंपनी की भारतीय यूनिट पर रेलवे की एक कंपनी के अधिकारियों को चार लाख डॉलर यानी करीब 3.31 करोड़ रुपये रिश्वत देने का आरोप है। यह कथित रिश्वत 2016 से 2019 के बीच दी गई। दरअसल कंपनी के खिलाफ यह जांच अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के एक्शन के बाद शुरू की गई है। कमीशन ने ओरेकल पर 2.3 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया था। कंपनी पर भारत के अलावा तुर्की और यूएई में अधिकारियों को घूस देने का आरोप है।

एसईसी के मुताबिक ओरेकल के मालिकाना हक वाली कंपनी ने बिजनस हासिल करने के लिए विदेशी अधिकारियों को घूस दी थी। इसके लिए उन्होंने स्लश फंड (Slush Funds) बनाया गया। स्लश फंड का इस्तेमाल कंपनियां गलत कार्यों के लिए करती हैं और उसका पूरा लेखा-जोखा रखा जाता है। 27 सितंबर के फैसले में अमेरिका रेगुलेटर ने कहा कि ओरेकल इंडिया (Oracle India) के कर्मचारियों ने 2019 में भारतीय रेल मंत्रालय की एक ट्रांसपोर्टेशन कंपनी से बिजनस हासिल करने के लिए एक एक्सेसिव डिस्काउंट स्कीम का इस्तेमाल किया था।

navbharat timesअब किसी मॉल और एयरपोर्ट जैसे दिखेंगे ये 3 बड़े रेलवे स्टेशन, दस हजार करोड़ होंगे खर्च, कैबिनेट ने दी मंजूरी
रेल मंत्रालय ने कहा कि ओरेकल के मामले में एसईसी से ऑर्डर को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इसका स्वत: संज्ञान लिया और इसकी जांच शुरू कर दी है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह इंडियन रेलवे की आंतरिक जांच है। अभी कोई दूसरे इनफोर्समेंट एजेंसी इसमें शामिल नहीं है। हालांकि अधिकारियों ने यह खुलासा नहीं किया कि रेलवे की कौन सी कंपनी इस विवाद से जुड़ी है। रेलवे की दो बड़ी कंपनियां कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) और डेडिकैटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DFCC) ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी हैं।

navbharat timesUndersea Tunnel in India : समुद्र में 65 मीटर नीचे बनेगी सुरंग, इसमें 300 Km/hr की रफ्तार से चलेगी बुलेट ट्रेन, सिंगल ट्यूब में होंगे दो ट्रैक
एसईसी के ऑर्डर के मुताबिक रेलवे की कंपनी के अधिकारियों को करीब 330,000 डॉलर की रिश्वत दी गई जबकि 62,000 डॉलर इस ट्रांजैक्शन के लिए जिम्मेदार सेल्स कर्मचारियों को दिए गए। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस जांच को पूरा करने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है। SEC का आरोप है कि कंपनी के एक कर्मचारी की स्प्रेडशीट में 67,000 डॉलर (लगभग 54,80,100 रुपये) बफर के रूप में दर्शाया गया था।



Source link