आतंकवाद पर पाक को भारत ने खूब सुनाई खरी-खोटी, ऑस्ट्रिया में विदेश मंत्री जयशंकर बोले- मैं चाहता तो…

S Jaishankar 1


हाइलाइट्स

पाकिस्तान वही देश है जिसने मुंबई शहर पर हमला किया
आतंकवाद के इस ‘एपीसेंटर’ शब्‍द की तुलना में और ज्‍यादा कठोर शब्दों का उपयोग कर सकता था
3 जनवरी ऑस्ट्रिया के दौरे पर रहेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

S Jaishankar Austria Visit: भारत के व‍िदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S Jaishankar) इन द‍िनों आस्‍ट्र‍िया (Austria) के दौरे पर हैं. व‍िदेश मंत्री ने दुन‍िया को कई गंभीर मुद्दों खासकर आतंकवाद (Terrorism) के ख‍िलाफ भारत का नजर‍िया पेश क‍िया. साथ ही भारत के पड़ोसी मुल्‍क पाक‍िस्‍तान पर जमकर बरसे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाक‍िस्‍तान पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि भारत से आतंकवाद का एपीसेंटर (Epicentre of Terrorism) बहुत ही ज्यादा नजदीक है. पाकिस्तान वही देश है जिसने मुंबई शहर पर हमला किया. होटलों और विदेशी पर्यटकों पर हमले क‍िए. हर दिन सीमा पार आतंकवादी भेजता है.

व‍िदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रियाई नेताओं के साथ आतंकवाद से उत्पन्न अंतर्राष्ट्रीय शांति के खतरों के बारे में जानकारी दी. उन्‍होंने वैश्‍व‍िक स्‍तर पर आतंकवाद को लेकर अपना नजरिया साझा करते हुए पाक‍िस्‍तान के ल‍िए यह भी कहा क‍ि पाकिस्तान ने मुंबई शहर पर हमला किया और बेगुनाह लोगों और विदेशी पर्यटकों को न‍िशाना बनाया. इतना ही नहीं सीमापार से हर रोज आतंकवादी भेजने का काम का करता है. आतंक का अड्डा पाक‍िस्‍तान हमारे बहुत ही नजदीक है.

एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में सुधार पर दिया जोर, कहा- 77 साल पुरानी संस्था को ‘नया रूप’ देने की जरूरत

उन्‍होंने पाक‍िस्‍तानी आतंकवाद पर कड़ा रूख पेश करते हुए कहा क‍ि अगर मैं चाहता तो आतंकवाद के इस केंद्र यानी एपीसेंटर (Epicentre of Terrorism) शब्‍द की तुलना में और ज्‍यादा कठोर शब्दों का उपयोग कर सकता था. हमारे साथ जो हो रहा है, उसको ध्यान में रखते हुए एपीसेंटर एक बहुत ही ड‍िप्‍लोमेट‍िक वर्ड है. यह एक ऐसा देश है जिसने कुछ साल पहले हमारी संसद (Indian Parliament) पर हमला किया था. उन्‍होंने कहा क‍ि आतंकवाद का केंद्र भारत के करीब स्थित है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ऑस्ट्रिया के दौरे पर हैं. वहां वह 3 जनवरी तक रहेंगे. इस दौरान उन्होंने कई तरह के मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने दुनिया के गंभीर मुद्दों में से एक आतंकवाद पर अपने विचार रखे. इससे पहले भी ग्लोबल लेवल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर अपना नजरिया साझा किया है.

Tags: Global Terrorism, Pakistan Terrorist, S Jaishankar, Terrorism, Terrorism In India



Source link