IND vs SA 2nd T20 Match: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का मौका

02 10 2022 ind vs sa n og


Publish Date: | Sun, 02 Oct 2022 06:56 PM (IST)

India vs South Africa, 2nd T20 Match: आज गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है और भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया है। आज भारतीय टीम के पास पहली बार घरेलू टी20 सीरीज़ में साउथ अफ़्रीका को हराने का मौक़ा है। हालांकि, इस सीरीज़ का आख़िरी मुक़ाबला चार अक्तूबर को इंदौर में खेला जाना है लेकिन भारतीय टीम चाहेगी कि इंदौर जाने से पहले ही सीरीज़ पर कब्जा जमा लिया जाए।

टॉस जीतने के बाद बवूमा ने कहा कि उनकी कोशिश भारतीय बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने की होगी। वहीं रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि उनके पास एक ऐसा बल्लेबाज़ी क्रम है जो कि बड़े से बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि हमें शुरुआत में सतर्कतापूर्वक बल्लेबाज़ी करनी होगी और बाद में अपने आकलन के आधार पर पारी को आगे बढ़ाना होगा। साउथ अफ़्रीका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है, शम्सी की जगह एनगिडी आज का मुक़ाबला खेलेंगे। जबकि भारतीय टीम उसी टीम के साथ मैदान में उतरेगी।

पिच रिपोर्ट और मौसम

विशेषज्ञों के मुताबिक पिच पर घास नहीं नज़र आ रही है, पिच पर हल्की दरारें भी हैं। लिहाज़ा यह पिच स्पिन गेंदबाज़ों के लिए मददगार नज़र आ रही है। पिच को देखकर ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है कि आज बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। वहीं गुवाहाटी में बारिश का खतरा भी है। मैदान पर बारिश के चलते पिचों को कवर करने की नौबत आ गई, लेकिन समय से बारिश बंद हो गई और कवर हटा लिया गया। नमी की वजह से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है।

भारत : प्लेइंग XI

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ़्रीका : प्लेइंग XI

क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बवूमा (कप्तान), राइली रूसो, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, अनरिख़ नॉर्ख़िए, लुंगिसानी एनगिडी

Posted By: Shailendra Kumar

 



Source link