IND vs ENG 5th Test: जसप्रीत बुमराह होंगे टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत को मिली उप-कप्तानी

30 06 2022 jaspritbumrah og


Publish Date: | Thu, 30 Jun 2022 07:22 PM (IST)

IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। कोरोना संक्रमित हुए रोहित शर्मा एजबेस्टन टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करते नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी दी है। बीसीसीआई ने कहा कि रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हुए। ऐसे में पांचवें टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह बुमराह को कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपी गई है। बता दें पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली गई थी। कोरोना केस बढ़ने के कारण आखिरी मुकाबला नहीं हो पाया था, जो अब खेला जाएगा। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है।

1 जुलाई से खेला जाएगा मैच

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। इसके बाद अगर रोहित शर्मा वापसी करते हैं, तो उनकी कप्तानी में तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान कर दिया गया है। वहीं वनडे और टी-20 श्रृंखला के लिए स्क्वॉड घोषित करना बाकी है।

टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

Posted By: Shailendra Kumar

 





Source link