शशि थरूर के मेनिफेस्टो में भारत का नक्शा गड़बड़, हुआ विवाद तो करना पड़ा ठीक

shashi tharoor 1664537665


Shashi Tharoor files his nomination papers for the position of Congress party president- India TV Hindi News

Image Source : AP
Shashi Tharoor files his nomination papers for the position of Congress party president

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के घोषणापत्र में भारत का नक्शा गड़बड़ दिखाया गया है। इस नक्शे को लेकर अब विवाद हो गया है। जो डॉ थरूर के घोषणापत्र से बाहर किए गए जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है। जो नक्शा थरूर के घोषणापत्र में दिखाया गया है उसमें जम्मू-कश्मीर का हिस्सा हटाया हुआ दिखाई दे रहा है।

“भारत को तोड़ने पर तुले हुए हैं…”


जैसे ही कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के घोषणापत्र में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया, बीजेपी ने झट से इस मौके को लपका और कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया। बीजेपी की आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने ये नक्शा ट्वीट करते हुए लिखा, “कांग्रेस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने अपने घोषणापत्र में भारत का एक विकृत नक्शा रखा है। जहां एक ओर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भारत को तोड़ने पर तुले हुए हैं। हो सकता है कि ऐसा करने से गांधी परिवार उनका पक्ष ले।” 

 

Latest India News





Source link