IPL 2023 में इस खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन, इन टीम के कप्तानों का दबदबा

shiki 1681805619


Shikhar Dhawan- India TV Hindi

Image Source : IPL
Shikhar Dhawan

IPL 2023: आईपीएल 2023 का रोमांच हर मैच के साथ बढ़ता ही जा रहा है। ये आईपीएल का ऐसा पहला ही सीजन होगा जब टीमों के बीच हर मैच में 2 अंक लेने के लिए इतनी टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसी ही कुछ टक्कर खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप और पर्पल कैप को लेकर देखने को भी मिल रही है। खासकर ऑरेंज कैप तो बल्लेबाजों से हर मैच के बाद छिन जा रही है। सोमवार को आरसीबी और सीएसके के बीच हुए धमाकेदार मुकाबले के बाद एक बार फिर से ऑरेंज कैप एक नए खिलाड़ी के सिर पर जा सजी।

इस खिलाड़ी के पास पहुंची ऑरेंज कैप

आरसीबी और सीएसके के बीच खेले गए मुकाबले के बाद आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप अब बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के सिर पर जा सजी है। फाफ ने सीएसके के खिलाफ 33 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ वो टूर्नामेंट के हाईएस्ट स्कोरर बन चुके हैं और अब उनके 5 पारियों में 259 रन हो गए हैं। इस दौरान फाफ ने 3 हाफ सेंचुरी भी ठोकी हैं।

लिस्ट में दूसरे नंबर पर केकेआर के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर हैं। अय्यर के 5 पारियों में 234 रन हैं। इस खिलाड़ी ने हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक शानदार सेंचुरी ठोकी थी। वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है पंजाब किंग्स के कप्तान और सुपरस्टार ओपनर शिखर धवन का। धवन हर बार की तरह इस आईपीएल में भी कमाल की फॉर्म में हैं। उन्होंने 4 पारियों में बल्लेबाजी की है। धवन के बल्ले से इस दौरान 233 रन निकले हैं। जबकि ये बल्लेबाज 2 हाफ सेंचुरी अबतक लगा चुका है।

गिल और वॉर्नर भी लिस्ट में

इस लिस्ट में चौथा नाम गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल का है। गिल भी इस आईपीएल में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 5 पारियों में 228 रन अबतक बना लिए हैं। जबकि इस दौरान वो दो पचासे जमा चुके हैं। इतना ही नहीं गिल ने इस सीजन 139.8 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। लिस्ट में पांचवां नाम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का है। वॉर्नर ने भी 5 पारियों में 228 रन बनाए हैं। वहीं उनके बल्ले से इस दौरान 3 हाफ सेंचुरी आई हैं। हालांकि वो अभी तक अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को एक भी मैच में जीत नहीं दिला पाए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link