‘यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई तो आतंकवाद का केस लगा दिया’, इमरान का बड़ा बयान

imran khan niazi 1661445617


Imran Khan, Imran Khan News, Imran Khan Pakistan, Imran Khan Terrorism- India TV Hindi News
Image Source : FACEBOOK.COM/IMRANKHANOFFICIAL
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान।

Highlights

  • इमरान खान अपनी रैलियों में काफी आक्रामक भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
  • PTI नेता ने कहा कि अपने सहयोगी के लिए आवाज उठाने के चलते ये केस हुआ है।
  • इमरान की रैलियों में काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है और उनका समर्थन बढ़ रहा है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि शहबाज सरकार उनके खिलाफ आतंकवाद का मामला दर्ज कर पूरी दुनिया में हंसी का पात्र बन गई है। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक, इमरान ने कहा कि जो कोई भी ये फैसले ले रहा है, उसे देश के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की लोकप्रियता से डरती है क्योंकि इस मुल्क के इतिहास में इतनी बड़ी रैलियां कभी नहीं हुई हैं।

‘गिल के खिलाफ आवाज उठाई तो आतंकवाद का केस लगा दिया’


आतंकवाद विरोधी मामले में पेश होने के बाद इस्लामाबाद में फेडरल जूडिशल एकेडमी के बाहर बोलते हुए इमरान खान ने कहा, ‘जब मैंने शाहबाज गिल के यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा, तो मेरे खिलाफ आतंकवाद का केस दर्ज कर दिया गया। यह जानने के बावजूद कि गिल को हिरासत में प्रताड़ित किया गया था, उन्हें फिर से पुलिस को सौंप दिया गया।’ इमरान का यह बयान तब आया है जब अमेरिका के कुछ मीडिया आउटलेट्स में उनके खिलाफ दर्ज आतंकी मामलों पर काफी कुछ छपा है।

Imran Khan, Imran Khan News, Imran Khan Pakistan, Imran Khan Terrorism

Image Source : FACEBOOK.COM/IMRANKHANOFFICIAL

इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान की सरकार उनकी पार्टी से डरती है।

‘पाकिस्तान के इतिहास में कभी भी इतनी बड़ी रैलियां नहीं हुई हैं’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान ने कहा कि जो कोई भी ये निर्णय ले रहा है उसे देश के बारे में सोचना चाहिए। इमरान ने कहा, ‘वे तहरीक-ए-इंसाफ की ताकत से डरते हैं, पाकिस्तान के इतिहास में इतनी बड़ी रैलियां नहीं हुई हैं। वे PTI की लोकप्रियता से डर गए हैं।’ पाकिस्तान की एक आतंकवाद-रोधी अदालत ने राजधानी में एक रैली के दौरान पुलिस, न्यायपालिका और अन्य सरकारी संस्थानों को धमकाने के आरोप में इमरान के खिलाफ पिछले हफ्ते दर्ज आतंकवाद के मामले में उन्हें एक सितंबर तक अंतरिम जमानत दे दी है।

Imran Khan, Imran Khan News, Imran Khan Pakistan, Imran Khan Terrorism

Image Source : FACEBOOK.COM/IMRANKHANOFFICIAL

इमरान खान के जलसों में काफी भीड़ उमड़ रही है।

इमरान के सहयोगी गिल को देशद्रोह के आरोपों में गिरफ्तार किया गया

इससे पहले इमरान की पार्टी ने अपने समर्थकों से कहा था कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री को हिरासत में लिया जाता है तो वे लोग ‘सड़कों पर उतरें और फिर अगले दिन इस्लामाबाद पहुंचें।’ इमरान पर आतंकवाद-रोधी अधिनियम (आतंकवाद के कृत्यों के लिए सजा) की धारा-7 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अपने भाषण में इमरान ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों, एक महिला मजिस्ट्रेट, पाकिस्तान के चुनाव आयोग और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अपने सहयोगी शाहबाज गिल के साथ किये गये व्यवहार को लेकर मामला दर्ज कराने की धमकी दी थी। गिल को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Latest World News





Source link