Imran Khan अब कभी भी जा सकते हैं जेल, जानें पहले कौन-कौन से पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम जा चुके हैं जेल

imrankhan1 1665251758


इमरान खान जल्‍द इस मामले में जा सकते हैं जेल

इमरान खान जल्‍द इस मामले में जा सकते हैं जेल

बता दें मार्च 2022 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की सरकार गिर गई थी उसके बाद पाकिस्‍तान की सत्‍ता पर काबिज हुए शहबाज शरीफ पाक के पूर्व पीएम इमरान के खिलाफ एक के बाद एक जांच करवा रहे हैं। इमरान पर देशद्रोह का केस लगाने के साथ ईशनिंदा का आरोप भी लग चुका है। वहीं अब खबर है कि इमरान खान को एक ऑडियो लीक के बाद विदेशी फंडिंग मामले में जल्‍द अरेस्‍ट कर जेल भेजा जाएगा।

वर्तमान प्रधानमंत्री के बड़े भाई पूर्व पीएम नवाज शरीफ जा चुके हैं जेल

वर्तमान प्रधानमंत्री के बड़े भाई पूर्व पीएम नवाज शरीफ जा चुके हैं जेल

याद रहे पाकिस्‍तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्‍टाचार केस में 10 साल की जेल हुई थी। लंबे समय तक जेल में सजा काटी और अब विदेश में निर्वासित जीवन बिता रहे हैं । याद रहे इमरान खान की सरकार में नवाज शरीफ की जेल में तबीयत खराब होने के बावजूद उनके इलाज तक के लिए तड़पाया था। जिसके कारण उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी।

पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो को सजा के बाद फांसी दे दी गई थी

पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो को सजा के बाद फांसी दे दी गई थी

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टों को भी जेल की सजा हुई थी। भुट्टो पर विपक्षी नेता अहमद रजा कसूरी के पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए उनके ही विश्‍वासपात्र सेनाध्‍यक्ष जियाउल हक ने राजनीतिक संकट का फायदा उठाते हुए सैनिक विद्रोह कर सत्‍ता पलट कर उन्‍हें जेल में डाल दिया था। इस केस में उन्‍हें फांसी की सजा सुनाई ई और 1999 में उन्‍हें फांसी दे दी गई।

पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी

पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी जिनके कार्यकाल में पाकिस्‍तान का सबसे अधिक विकास हुआ था उन्‍हें भी परवेज मुशर्रफ के शासनकाल में भ्रष्‍टाचार के आरोप में पांच साल जेल में काटने पड़े थे। गिलानी पर 1993-97 तक स्पीकर पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग करने के मामले में कोर्ट में दोषी करार दिया था।

इन दो पूर्व प्रधानमंत्री की कर दी गई थी हत्‍या

इन दो पूर्व प्रधानमंत्री की कर दी गई थी हत्‍या

वहीं दो प्रधानमंत्री जिनको जेल में तो नहीं हुई लेकिन उनकी हत्‍या करके रास्‍ते से हटा दिया गया था। जिसमें लियाकत अली खां और पाकिस्‍तान की पहली महिला पीएम बेनजीर भुटटो का नाम शामिल हैं। मार्च 1951 में तख्तापलट से तो जिन्‍ना के दाहिने हाथ रहे लियाकत अली खां बच गए लेकिन इसके सा‍त ही महीने बाद रावलपिंडी के कंपनी गार्डन में हत्‍या कर दी गई थी। वहीं 7 दिसम्बर 2007 में वे उसी जगह पर वो ही इतिहास दोहराया गया, जब तीसरी बार पीएम पद की उम्‍मीदवार के तौर पर बेनजीर भुटृटों रावलपिंडी के कंपनी गार्डन में जनता को संबोधित कर रही थीं तभी बिलाल नाम के शख्‍स ने उनके पास पहुंच कर गोली मारी और बाद खुद को बम से उड़ा दिया था।



Source link