इमरान खान और शहबाज शरीफ में होगी सुलह? पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने की मध्यस्थता की पेशकश, जानें डिटेल

imran khan and arif alvi pb 1667734843


Imran Khan and Arif Alvi- India TV Hindi News
Image Source : FILE
Imran Khan and Arif Alvi

Pakistan News: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और उनकी पत्नी बेगम समीना ने शनिवार को लाहौर में इमरान खान से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। करीब तीन घंटे तक उन्होंने पूर्व पाक पीएम से मुलाकत की। इस दौरान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इमरान खान की पीटीआई और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच मुद्दों पर आम सहमति बनाने के लिए ‘मध्यस्थता’ की पेशकश की है। आरिफ अल्वी ने इमरान खान के स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद यह बात कही। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। 

सरकार के साथ मुद्दों पर मध्यस्थता की पेशकश

इस दौरान अल्वी और खान ने देश की गंभीर राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को लेकर एक-दूसरे से विचार साझा किए। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बातचीत के दौरान खान की पीटीआई से संबंध रखने वाले 73 वर्षीय अल्वी ने प्रमुख मुद्दों पर आम सहमति बनाने के लिए दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करने के लिए अपनी व्यक्तिगत क्षमता में सेवा देने की पेशकश की। 

‘जब तक शहबाज शरीफ इस्तीफा नहीं देते, निष्पक्ष जांच कैसे होगी’

उधर, इमरान खान ने अपने पर हुए हमले को लेकर कहा है कि जब तक शहबाज शरीफ, राना सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैजल इस्तीफा नहीं देते तब तक हमले की निष्पक्ष जांच कैसे होगी। दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके समर्थकों को इसी सप्ताह तब गोली मार दी गई थी, जब वह पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके से इस्लामाबाद के लिए लॉन्ग मार्च निकाल रहे थे। उन पर दो हमलावरों ने गोलियां दागी थीं। उस समय इमरान खान एक कंटेनर ट्रक पर थे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link