हीरो-हीरोइन जैसी ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो सुबह-सुबह ये ड्रिंक्स पीना शुरु करें, कारगर है

c88c85925cd30612cc9d0db44d56f8451670136895100603 original


Morning Drinks: अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी त्वचा बेजान है और ग्लो नहीं करती, तो ऐसे में उन्हें यह जानना जरूरी होगा कि सुबह के कुछ पेय शरीर के मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखते हैं पेट साफ करने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिस वजह से त्वचा ग्लो करती हैं. तो आज हम आपको पांच तरह के ऐसे पेय पदार्थों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप रोजाना मॉर्निंग रूटीन में शामिल करके अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं. महिला या पुरुष कोई भी इसे फॉलो कर सकता है,इससे आपको ग्लोइंग त्वचा भी मिलेगी और आपका मेटाबॉलिज्म भी सुधर जाएगा.

 सादा पानी पिएं: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अगर आप ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं या कोई मेहनत नहीं करना चाहती हैं तो आप सही मात्रा में सुबह सुबह पानी का सेवन करें. रोजाना कम से कम 4 से 5 लीटर पानी पीने से आपके शरीर में मिनरल्स और ऑक्सीजन कैरियर को बढ़ावा मिलता है इससे शरीर में जमा टॉक्सिन भी बाहर निकल जाते हैं जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है, और मुंहासे से भी निजात पा सकते हैं. शरीर के तरल पदार्थों में 75% पानी होता है और ये ऐसी जिम्मेदारियां निभाता है, जिससे त्वचा साफ रहती है, और सेहत भी दुरुस्त रहता है. डिहाइड्रेशन से बचाता है.यही वजह है कि त्वचा रूखी नहीं होती.

शहद नींबू वाला पानी पिएं:एक गिलास पानी में शहद नींबू मिलाकर सुबह सुबह पिएं, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी एजिंग कॉम्पोनेंट पैदा करता है, इससे शरीर से हानिकारक टॉक्सिंस बाहर निकल जाती है. यही वजह है कि यह वजन घटाने में भी बहुत मददगार है. नींबू में मौजूद विटामिन सी बहुत ही फायदेमंद होता है जो स्किन को बेहतर बनाने में मदद करता है.

चुकंदर आर गाजर का जूस पिएं:एक्ने, रिंकल्स और पिगमेंटेशन से छुटकारा पाकर ग्लोइंग त्वचा पाना है, तो आप रोजाना चुकंदर गाजर के जूस को अपने डाइट में शामिल करें. इससे ब्लड सरकुलेशन भी ठीक रहता है और सेहत के साथ त्वचा भी अच्छी होती है.

News Reels

ग्रीन टी का सेवन:चाय के चहीते हैं तो दूध वाली चाय छोड़कर ग्रीन टी डाइट में शामिल करें, या तो आप लेमन टी पी लें, इससे एक्ने से छुटकारा पाने में मदद मिलती है. इसमें मौजूद पोषक तत्व चेहरे को हेल्थी बनाए रखते हैं और नेचुरल ग्लो प्रदान करते हैं.

हल्दी वाला दूध: रोज सुबह गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पी लें इससे त्वचा स्वस्थ रहती है. यह पारंपरिक आयुर्वेदिक औषधि है, जो एंटीबायोटिक और एंटीवायरल एजेंट के रूप में काम करती है. यह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देती है.

यह भी पढ़ें: खाने के टाइम मोबाइल देखकर खाना खाता है बच्चा, तो ऐसे छुड़ाएं ये खतरनाक आदत

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link