Premature White Hair Remedies: 25 की उम्र में ही सफेद बालों से हैं परेशान तो इन टिप्स को अजमाएं

76c67dd99520dc8adc79e2007e95b327 original


Premature White Hair Remedies: आजकल बहुत ही कम उम्र में ही बाल सफेद होने की समस्या आम हो गई है. लोग कोई गंभीर बीमारियों से इतना परेशान नहीं होते जितना कि सफेद बालो से. जी हां, जिनके सफेद बाल हैं उनसे पूछो कि लोगों के बीच उन्हें कैसे कैसे कमेंट का सामना करना पड़ता है. खैर आप घबराए नहीं, बल्कि इसके पीछे के कारण को जानें कि ऐसा होता क्यो है. साथ ही कुछ उपायों को भी जिन्हें आप घर बैठे इस्तेमाल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

दरअसल हमारी अनहेल्दी लाइफ ही इस समस्या का सबसे बड़ा कारण है. कुछ भी खा लेना, कैसा भी खा लेना और सोने का कोई रूटीन नहीं आदि. जी हां, यह सब प्वाइंट पर अगर आप गौर करेंगे तो आपको पता चलेगा कि आप कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं अपनी शरीर के साथ. वहीं, आजकल प्रदुषण की समस्या आम हो गई है, जिसका गहरा प्रभाव हमारे बालों और स्किन पर भी पड़ता है. वहीं, स्ट्रेस सबसे अहम कारण है हमारे सफेद बाल होने का.

सफेद बालों से ऐसे पाएं छुटकारा-

1.दही को टमाटर के साथ पीस ले. इसके बाद इस पेस्ट में नीलगिरी का तेल मिक्स कर साफ बाल में मालिश करें. सप्ताह में तीन दिन इस तेल से बालो में मालिश करें. रिजल्ट आपको खुद नजर आएगा.

2.प्याज के रस से स्कैल्प में मालिश करें. इसके इस्तेमाल से आपके बाल काले ही नहीं बल्कि झड़ना भी कम हो जाएंगे.

3.करी पत्ता में बायो एक्टिव के गुण पाए जाते हैं. जिसके कारण आपके बालो की जड़ों को पोषण मिलता है. करी पत्ते को पीस कर इसे आप जिस तेल को इस्तेमाल करते हैं, उसमे मिलाकर सप्ताह में एक बार इस्तेमाल करें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: 

Smelly UnderArms: बदबूदार पसीने ने कर दिया माहौल खराब, कैसे पाएं इससे छुटकारा

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link