झड़ते बालों की समस्या से परेशान हैं तो एक बार गुड़हल के फूल का इस तरह इस्तेमाल करके देखिए

9f5b0d3f2ed5c5989f287c50e2b8a00e1681224293563603 original


Hibiscus For Hair Fall: गर्मियों में बालों की समस्या काफी ज्यादा देखने को मिलती है. प्रदूषण, धूल मिट्टी सूरज की हानिकारक किरणें जब बालों पर पड़ती है तो इससे हेयर फॉलिकल को नुकसान पहुंचता है और बालों का झड़ना शुरू हो जाता है, अगर आप हर तरह के एक्सपेरिमेंट करके थक गए हैं और चाहते हैं कि आप के बाल स्वस्थ रहें, बालों का झड़ना कम हो जाए तो हम आपको एक घरेलू नुस्खा बता रहे हैं.आप बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बालों को बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. गुड़हल के ठंडे गुण गर्मियों में हेयर स्कैल्प को शांत रखते हैं और बालों के पुनर्विकास को बढ़ावा देते हैं.आइए विस्तार में जानते हैं इससे मिलने वाले फायदे.

गुड़हल के फूल से होने वाले फायदे

1.गुड़हल के फूल में फ्लेवोनॉयड और अमीनो एसिड पाए जाते हैं. फ्लेवोनॉयड सिर में ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाता है एमिनो एसिड बालों में केराटिन उत्पादन में मदद करता है जिससे बालों को चमक मिलती है और बाल लंबे होते हैं इससे बाल घना भी बनता है.

2.स्कैल्प पर इंफेक्शन भी बालों के झड़ने का कारण बनता है. अगर इस पर वक्त पर ध्यान ना दिया जाए तो बाल धीरे-धीरे पतला होने लगता है. दो मुंहे बाल की समस्या हो जाती है. ऐसे में गुड़हल का तेल या गुड़हल का हेयर मास्क इस्तेमाल करने से इस तरह के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.

3.डैंड्रफ को कम करने के लिए भी आप गुड़हल के फूलों का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल डैंड्रफ रोम छिद्रों को बंद कर देते हैं और यही बालों को बढ़ने से रोकता है जिससे बालों के झड़ने जैसी समस्या पैदा होती है.

4.गुड़हल में ऐसे गुण होते हैं जो आपके स्कैल्प को सूरज से होने वाली क्षति से बचाता है. इसमें मौजूद फ्लेवोनॉयड आपके बालों में यूवीबी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन की तरह काम करते हैं 

5.गुड़हल के फूल में कैल्शियम, फास्फोरस और आयरन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं. इसमें विटामिन सी की भी मात्रा भरपूर होती है. जो बालों को घना करने में मदद करते है. इसके तेल और हेयर मास्क से बालों की ग्रोथ बढ़ने के साथ बालों को मजबूती मिलती है. जिससे बाल लंबे और स्वस्थ दिखाई देते हैं.

गुड़हल और दही का पेस्ट लगाएं

  • पेस्ट बनाने के लिए तीन से चार गुड़हल की पत्तियों और फूलों को ब्लेंड कर लें
  • पेस्ट में 4 बड़े चम्मच दही डालें और एक स्मूद पेस्ट बनाने के लिए इसे अच्छे तरीके से मिलाएं.
  • इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं.
  • इसे 1 घंटे के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें.
  • आप चाहे तो बालों को शावर कैप से ढक सकते हैं.
  • अपने बालों को पानी और हल्के शैंपू से धो लें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: कुछ खाने से पहले ढूंढते हैं Tomato Ketchup तो हो जाइए सावधान..कहीं स्वाद बढ़ाने के चक्कर में पड़ न जाएं बीमार

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link