बात काम की: लेने जा रहे हैं लोन? तो इन चार बातों का रखें ध्यान, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

loan new 1646807267


हम में से कई लोग नौकरी करते होंगे, तो कई लोग अपना बिजनेस। ऐसा सिर्फ इसलिए ताकि वो अपना जीवन यापन कर सके। लोग दिन-रात मेहनत करके पैसा कमाते हैं, और अपना घर-परिवार चलाते हैं। इसी पैसे में से वो अपने भविष्य के लिए भी बचत करते हैं। बावजूद इसके कई बार ऐसी जरूरतें सामने आ जाती हैं जिसकी वजह से लोगों को लोन तक लेना पड़ता है। हालांकि, लोन लेने की सबकी वजह अलग-अलग होती है। कोई शादी के लिए, तो कोई शिक्षा के लिए और कोई पर्सनल लोन या कोई होम लोन आदि लेता है। लोन लेना तो आसान है, लेकिन लोन लेते समय आपको कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान देना चाहिए जिसके बारे में आपको शायद न पता हो? तो चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं कि लोन लेने से पहले या इस दौरान आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

लोन को अच्छे से समझ लें

  • कई बार बैंक आकर्षक ऑफर निकालकर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। लेकिन यहां पर जरूरी है कि आप लोन की स्कीम को अच्छे से समझ लें। कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना होगा, समय कितना मिलेगा, कोई अलग से चार्ज तो नहीं देना, किसी तरह का कोई कमीशन तो नहीं है आदि। ये सब बातें ध्यान से जान लें।

ईएमआई

  • जब आप किसी बैंक से लोन लेते हैं, तो आपके पास ढेर सारे पैसे होते हैं। ऐसे में कई लोग ये भूल जाते हैं कि उन्हें आगे चलकर ईएमआई भी भरनी है। इसलिए हर महीने की ईएमआई को पहले से ही अलग रख लें। अगर मुमकिन है, तो कुछ महीने की ईएमआई को पहले ही अलग निकाल लें, ताकि बुरे वक्त में आपको किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। ईएमआई बाउंस होने पर बैंक वाले लोगों को परेशान भी करते हैं।

ब्याज क्या होगा?

  • अगर आपके कागजात सही हैं, तो लोन तो आप जिस बैंक से चाहे उस बैंक से ले सकते हैं। लेकिन आपके लिए जरूरी ये है कि आप ये जानें कि आप जिस जगह से लोन ले रहे हैं, वो आपसे कितना ब्याज ले रहे हैं। कई बैंक या एनबीएफसी कम पैसे देकर आपसे ज्यादा ब्याज वसूल लेते हैं।

एक साथ पैसा भरने पर पूरा ब्याज नहीं

  • कई लोग बैंक से लोन ले लेते हैं, और उन्हें ये जानकारी नहीं होती कि अगर कभी उनके पास एक साथ कहीं से पैसा आ जाता है, तो फिर आप अपने आउटस्टैंडिंग अमाउंट यानी बचे हुए पैसे पर लगभग 3 प्रतिशत ब्याज के साथ भर सकते हैं। ऐसा करने से आपको बाकी ब्याज नहीं देना पड़ता है।



Source link