तेज गर्मी से बाल खराब हो रहे हैं, तो इन 5 आसान टिप्स की मदद से रखें ख्याल – Times Bull

a 36


नई दिल्ली -तेज धूप का असर सिर्फ हमारी त्वचा पर ही नहीं बल्कि हमारे बालों पर भी पड़ता है। तेज धूप हमारे बालों से सारी नमी छीन लेती है और बालों को रूखा बना देती है। ज्यादा रूखापन भी बालों में डैंड्रफ की समस्या का कारण बनता है। सूरज की तेज धूप क्यूटिकल्स को खोलती है और बालों को रूखा बना देती है। इस मौसम में पसीना बहुत आता है। पसीने से बाल चिपचिपे हो जाते हैं। आप अपने बालों को कितना भी सुखा लें, फिर भी वे गीले ही लगते हैं।



Source link