अचानक टीवी रिमोट हो जाए खराब तो न हों परेशान, इस तरह स्मार्टफोन को बनाएं रिमोट

6a402786fc0a1ec2f879dc52375308ed original


How to Convert SmartPhone in to TV Remote : अब स्मार्टफोन (SmartPhone) सिर्फ कॉलिंग तक ही सीमित नहीं रह गया है. कॉलिंग (Calling) से अलग भी इससे कई काम होते हैं. ऐसे कई ऐप होते हैं जिनसे आप फोन को कई और काम में ला सकते हैं. आपको शायद पता न हो कि आप अपने मोबाइल को अब रिमोट (TV Remote) की तरह भी यूज कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए टीवी का एलसीडी, एलईडी औऱ ब्लूटूथ जैसे फीचर से लैस होना जरूरी होता है. मोबाइल का रिमोट बनना तब काफी उपयोगी हो जाता है जब आपका रिमोट खराब हो गया हो. चलिए फिर आपको बताते हैं कैसे आप अपने स्मार्टफोन को रिमोट की तरह यूज कर सकते हैं.  

1. Redmi या Xiaomi के फोन से

यदि आप रेडमी (Redmi) या शाओमी (Xiaomi) का स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आप आसानी से अपने फोन को रिमोट बना सकते हैं. इसके हर फोन में इंफ्रेड सेंसर होता है जिससे फोन रिमोट की तरह काम करने लगता है. आपको पहले अपने मोबाइल में Mi Remote नाम का एक ऐप तलाशना होगा. इसके बाद उसे ओपन करें. अब राइट साइड में बने + के सिंबल पर क्लिक कर दें. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने टीवी और सेटऑप बॉक्स (Setup Box) को कंट्रोल करने का ऑप्शन आएगा. आप टीवी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपसे टीवी के ब्रैंड के बारे में पूछा जाएगा. उसे सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने सवाल आएगा कि टीवी ऑन है या नहीं. इसका जवाब देते ही आपका टीवी आपके फोन से जुड़ जाएगा.

2. Google TV रिमोट ऐप

गूगल (Google) भी यूजर को अपने मोबाइल ऐप (Mobile App) के जरिए स्मार्टफोन को रिमोट में बदलने का ऑप्शन देता है. आप ऐसा गूगल के Google TV App से कर सकते हैं. पहले आपको अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इस ऐप को ओपन कर लें. नीचे देखने पर आपको टैप रिमोट लिखा हुआ मिलेगा. अब आपको इस पर क्लिक कर देना है. यहां क्लिक करते ही ऊपर स्कैनिंग फॉर डिवाइस ऑप्शन नजर आएगा. अब वहां क्लिक कर दें. अपना टीवी मॉडल चुनते ही आपको फोन और टीवी को पेयर करने के लिए टीवी स्क्रीन पर एक कोड दिखेगा. इस कोड को ऐप में स्कैन कर दें. कोड स्कैन करते ही आपका फोन रिमोट ऐप बन जाएगा.

ये भी पढ़ें

Samsung Price Cut: सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कर दी 55000 रुपये की कटौती, साथ में ये ऑफर भी

Smartphone हेडफोन TV, 1 अप्रैल 2022 से क्या सस्ता और क्या हो सकता है महंगा



Source link