अगर कोई कर रहा है आपका फोन रिकॉर्ड, तो ऐसे लग जाएगा पता

756ccd290d9a1f20b280baed3aea63481658839769 original



<p style="text-align: justify;"><strong>Tech Tips &amp; Tricks:</strong> जब भी हम फोन पर बात करते हैं, तो हम सभी को इस बात का शक कभी न कभी होता ही है कि कहीं सामने वाला कॉल रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा है. कुछ समय पहले तक कॉल रिकॉर्डिंग्स के काफी ऐप्स मौजूद थे, जिससे लोग चोरी-छिपे कॉल रिकॉर्ड कर लेते थे और सामने वाले को इस बात का पता भी नहीं चलता था. लेकिन गूगल(Google) ने उन सभी ऐप्स को प्ले स्टोर(Play Store) से हटा दिया है. इन थर्ड पार्टी ऐप्स से एंड्रॉयड(Android) फोन में अब कोई कॉल रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है. हालांकि, फोन में दिए गए इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसलिए अगर आपको इस बात का शक है कि आप जिससे बात कर रहे हैं, वो कॉल रिकॉर्ड तो नहीं कर रहा है. इसके लिए बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कॉल रिकॉर्डिंग का कैसे लगेगा पता&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स के बंद होने पर एक बड़ा फायदा यह हुआ है कि आपको कॉल रिकॉर्डिंग का अनाउंसमेंट सुनाई देता है. इसका मतलब है कि आप जिससे फोन पर बात कर रहे हैं और अगर वो आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा होगा, तो आपको अलर्ट मिल जाएगा. लेकिन पुराने एंड्रॉयड फोन्स व फीचर फोन्स में ये सुविधा नहीं मिलती है. इसके लिए आपको दूसरा तरीका फॉलो करना होगा. कई देशों में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को अवैध बताया गया है. इस वजह से फोन कंपनियां कॉल रिकॉर्डिंग होने की स्थिति में बीप साउंड का फीचर ऐड कर देती है. इसलिए बात करते वक्त अगर आपको बीप का साउंड सुनाई दे, तो इसका मतलब यह है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है. अगर कॉल रिसीव करने के बाद लंबे समय तक बीप की आवाज आती है, तो यह भी कॉल रिकॉर्डिंग करने की चेतावनी होती है.</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="Apple: सरकार ने Apple Watch को लेकर दी चेतावनी, हैकिंग के हो सकते हैं शिकार" href="https://www.abplive.com/technology/gadgets/government-warns-apple-watch-users-in-india-2177059" target="">Apple: सरकार ने Apple Watch को लेकर दी चेतावनी, हैकिंग के हो सकते हैं शिकार</a></p>
<p style="text-align: justify;"><a title="Dyson: कंपनी ने भारत में लॉन्च किया अपना Dyson V15 Detect वैक्यूम क्लीनर, 62900 रुपये है कीमत" href="https://www.abplive.com/technology/gadgets/dyson-v15-detect-cord-free-vacuum-cleaner-launched-in-india-price-stands-at-rs-62-900-2177000" target="">Dyson: कंपनी ने भारत में लॉन्च किया अपना Dyson V15 Detect वैक्यूम क्लीनर, 62900 रुपये है कीमत</a></p>



Source link