कभी सांस की नली में खाना चल जाए तो पीठ थपथपाना कितना सही? एक बॉडीबिल्डर की चली गई थी जान

1e037dfb69c57d9ef44a98d0907f2c041677825332896579 original


Choking Breath Causes: डाइट किसी भी व्यक्ति के डेली रूटीन का हिस्सा है. बिना डाइट जीवन लगभग असंभव है. लोग दिन भर कुछ न कुछ खाते रहते हैं. लेकिन क्या भोजन का निवाला जानलेवा हो सकता है. ऐसा ही एक गंभीर मामला तमिलनाडु में देखने को मिला है. यहां बॉडी बिल्डर को ब्रेड का टुकड़ा ही खाना भारी पड़ गया. टुकड़ा अटकने से  युवक को सांस नहीं आई और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने इस स्थिति को गंभीर बताते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है. 

बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप मेें ले रहा था प्रशिक्षण

मामला तमिलनाडु के सलेम जिले में का है. रिपोर्ट के अनुसार, 21 वर्षीय युवक होने वाली राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग चौंपियनशिप के लिए प्रशिक्षण ले रहा था, उसने एक्सरसाइज के दौरान ब्रेक लिया. वह वह अंडर 70 किलो कैटेगरी के कंटेस्टेंट थे. इसी बीच उन्होंने ब्रेड खाई. ब्रेड सांस नली में अटक गई. इससे सांस लेना बंद हो गया और आखिर में उसकी मौत हो गई. 

खाने की चीज क्यों अटक जाती है

गले में खाना अटकने की प्रक्रिया को चोकिंग कहा जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि जब हम खाना खाते हैं तो खाना आहार नली में जाता है. वहां से सीधा लिवर, अग्नाशयों और आंतों से होता हुआ बाहर निकल जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि खाना जल्दबाजी या ध्यानपूर्वक न खाने के कारण ये सांस नली में अटक जाता है. कई बार ये हल्की खांसी निकल जाता है, जबकि कई बार फंसा ही रहता है. 

दम क्यों घुट जाता है?

सांस नली की मदद से कोई भी व्यक्ति एनवायरमेंट से ऑक्सीजन ग्रहण करता है. इसमें यदि किसी तरह का बैरियर है तो यह खतरनाक हो सकता है. दरअसल, सांस नली में भोजन या कोई खाने की चीज अटकते ही सांस लेने की प्रक्रिया बंद हो जाती है. इससे ब्रेन को ऑक्सीजन पहुंचनी बंद हो जाती है. ऑक्सीजन न मिलने पर हार्ट भी काम करना बंद कर देता है. दम घुटने से व्यक्ति की मौत हो जाती है. 

कुछ अटकें तो Heimlich Maneuver करें

ऐसा कोई व्यक्ति आसपास दिखाई दे तो पेट पर दबाव या हेम्लिच की प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए. इसमें व्यक्ति की कमर के ऊपर झुकना होता है और व्यक्ति के कंधे के बीच अपने हाथ से वार करना होता है. इसमें अटका हुआ खाना बाहर निकलने में आसानी हो जाती है. वहीं, इस कंडीशन में किसी भी व्यक्ति से ज्यादा पूछताछ न करें. इससे उसकी सांस और अधिक उखड़ सकती हैं. वहीं ,हेम्लिच की प्रक्रिया में अधिक दबाव नहीं डालना चाहिए. इससे पसलियों को नुकसान हो सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि भोजन से दम  घुटने का कोई मतलब नहीं होता है. लापरवाही से खाने, तेज खाना खाने और ठीक से खाना न चबाने पर ये दिक्कत होती है. 

ये भी पढ़ें: Boiled Banana: केले को उबालकर खाना ज्यादा फायदेमंद! जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link