ICICI Bank ने एफडी ब्याज दरों में की कटौती जानिए नई दरें

06 04 2022 icicibank


Publish Date: | Wed, 06 Apr 2022 09:41 PM (IST)

ICICI Bank FD Interest Rate: आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने विभिन्न समयावधि के लिए पांच आधार अंकों पर कटौती की है। 2 करोड़ और उससे अधिक लेकिन 5 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरों को संशोधित किया गया है। बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी इस साल अपने एफडी के दरों में बदलाव किया है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आईसीआईसीआई बैंक की यह पहली कटौती है। नई दरें 6 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं।

आईसीआईसीआई बैंक एफडी की नई दरें

एक साल से अधिक की अवधि वाली एफडी पर 5 आधार अंकों की कटौती की गई है। आईसीआईसीआई बैंक 1 वर्ष से 389 दिन और 390 दिनों से 15 महीने से कम अवधि पर 4.15% ब्याज मिलेगा। पहले 4.20 फीसद दरें थीं। बैंक 15 माह से अधिक और 18 महीने से कम की अवधि पर 4.20 फीसद ब्याज दे रहा है। पहले जो 4.25 फीसदी थी। 18 महीने से 2 वर्ष के सावधि जमा पर 4.30% ब्याज मिलेगा। 2 साल से 3 वर्ष के टेन्योर पर अब 4.50% ब्याज मिलेगा। वहीं 3 साल से लेकर 10 साल पर 4.60 फीसद ब्याज मिलेगा। नया रेट जनरल और वरिष्ठ नागरिकों दोनो के लिए लागू होगा।

यहां नहीं हुआ बदलाव

1 साल से कम अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। 2.50% ब्याज दर प्रत्येक 7 दिनों से 14 दिनों और 15 दिनों से 29 दिनों पर दी जाती है। 2.75% 30 दिनों से 45 दिनों व 46 दिनों से 60 दिनों तक की जाती है। 61 दिनों से तीन महीनों के एफडी पर 3% ब्याज लागू है। 91 दिनों से 184 दिनों तक के अवधि पर 3.35 प्रतिशत ब्याद दर लागू होती है। वहीं 185 दिनों से 270 दिनों तक के एफडी पर 3.60% ब्याज दिया जाता है। 271 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि में 3.70% ब्याज दर की पेशकश की जाती है।

Posted By: Shailendra Kumar

 



Source link