बाजार में इस दिन आएगी Hyundai Exter, फीचर्स में निकलेगी पंच से आगे – Times Bull

WhatsApp Image 2023 04 15 at 12.46.31 PM 2


Hyundai Exter SUV: भारतीय बाजार में एक नई एसयूवी बहुत जल्द आने वाली है। बहुत ही समय से साउथ कोरियन कंपनी हुंडई एक माइक्रो एसयूवी लांच करना चाह रही थी। शुक्रवार को कंपनी ने एसयूवी के नाम की घोषणा कर दी। आने वाली यह नई एसयूवी Hyundai Exter होने वाली है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच से होने वाला है। हुंडई अपने एसयूवी लाइन आपको मेंटेन करना चाहती है। इसीलिए वह इसमें इस नई माइक्रोस्कॉपी को शामिल करना चाह रही है।

यह भी पढ़ें:-Maruti Swift पर मिल रही रिकॉर्डतोड़ छूट, ऑफर देख खरीदारी को मची अफरा-तफरी

Haryanvi Dance : Komal Rangili के मस्त जवानी पर ताऊ का फिसला मन, मंच पर हिलाई ऐसी कमर की मच गया गदर

Nidhi Jha को देख बेकाबू हुए Pawan Singh, जबरन पकड़ के कर दिया जोरदार Kiss, हॉट केमिस्ट्री देख मचा बवाल

Nidhi Jha के साथ बेडरूम में Pawan Singh ने किया जमकर रोमांस, बाहों में लेकर होठों पर Kiss करते देखे एक्टर




 

फिलहाल बाजार में हुंडई की Venue, Creta, Alcazar, Tuscon SUV आती है। हुंडई एक्सेंट को बहुत ही बात टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. लेकिन अभी तक इसके नाम के बारे में खुलासा नहीं किया गया था। अब कंपनी ने यह जानकारी दे दी है। ग्लोबल मार्केट में इस मॉडल को Casper नाम से बेचा जाता है। सभी को उम्मीद थी इसके नाम को कष्ट पर ही रखा जाएगा। लेकिन कंपनी ने इसके नाम को बदल सभी को चौंका दिया है।

यह भी पढ़ें:-Hero के ऑफर पर मची लूट, Splendor Plus मात्र 9,000 रुपये में लाएं घर, जानें डिटेल

हुंडई मोटर के सीईओ तरुण का कहना है कि उन्हें इस नई एसयूवी के नाम की घोषणा करते हुए बहुत ही गर्व हो रहा है। यह एक स्मार्ट मोबिलिटी के साथ नई जनरेशन एसयूवी होने वाली है। इसका बॉडी स्टाइल इसे बेहद ही खास बनाता है। यह hyundai के लाइन अप में आठवां मॉडल है और हमें विश्वास है कि यह एसयूवी बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बनाएगी।

इस नई एसयूवी में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन किया जाएगा। यह इंजन 85 बीएचपी का पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी लंबाई 3.8 मीटर की है। यानी कि आपको कम टैक्स देना होगा।



Source link