सस्ता राशन लेने का तरीका: ऐसे घर बैठे ऑनलाइन बनवाएं राशन कार्ड, दस्तावेजों से लेकर फीस तक, यहां जानें सबकुछ

ration card new 1644050029


हमारे देश में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें तक, अपने-अपने स्तर पर ये सुनिश्चित करती हैं कि उनके द्वारा चलाई गई योजना का लाभ देश की जनता को मिल रहा है या नहीं। मौजूदा समय में हमारे देश में ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यापन कर रहे हैं या फिर ये लोग जरूरतमंद हैं। सरकार कई तरह की योजनाएं चलाकर लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश करती है। ऐसी ही एक योजना है राशन योजना, जिसके तहत लोगों के राशन कार्ड बनवाए जाते हैं और फिर उन्हें सस्ता या फ्री राशन तक दिया जाता है। लेकिन अब भी देश में ऐसे लोगों की संख्या काफी है, जिनके राशन कार्ड तक नहीं बने हैं। अगर आप भी इस सूची में शामिल हैं, तो आप घर बैठे अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं, जिसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

चाहिए होंगे ये दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड
  • आवासीय पता प्रमाण पत्र, जैसे- बिजली, पानी, टेलीफोन का बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते की जानकारी।

फीस क्या है?

  • बात अगर राशन कार्ड बनवाने की फीस की करें, तो अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से इसका शुल्क होता है। जिसमें 5 रुपये से लेकर 45 रुपये तक का शुल्क देना पड़ता है।
ऐसे ऑनलाइन बनवा सकते हैं राशन कार्ड:-

स्टेप 1

  • अगर आपको अपना राशन कार्ड बनवाना है, तो आपको अपने राज्य के खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। जैसे- अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, तो आपको इस आधिकारिक https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2

  • अब आवेदन करने के लिए आपको यहां पर लॉगिन करना है, और फिर ‘एनएफएसए 2013’ आवेदन पत्र पर क्लिक करना है। यहां पर आपको मांगी गई सभी जानकारियां भरनी है।



Source link