हम बाल न कटाएं तो ये ज्यादा से ज्यादा कितने बड़े हो सकते हैं?

5546341274338a537810f5bcf62ee5d81672991154962506 original



<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Haircut:&nbsp;</strong>लंबे, काले, घने बाल किसी की भी पर्सनालिटी को और भी अच्छा अब तक बना सकते हैं. यही वजह कि लोग अपने बालों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते. ब्यूटी एक्सपर्ट्स मानते हैं कि बालों की खूबसूरती और हेल्थ को बनाए रखने के लिए उन्हें रेगुलरली कटवाना या ट्रीमिंग कराना जरूरी है. कहा जाता है कि बालों को ट्रिम करवाने से बाल जल्दी रहने के साथ-साथ तेजी से बढ़ते थे और दूसरी समस्याओं से भी बचे रहते हैं.&nbsp; लेकिन जरा सोचिए अगर आप अपने बाल पूरी जिंदगी ना कटवाएं तो क्या होगा. आइए आपको बताते हैं कि अगर आप पूरी जिंदगी कोई बाल नहीं कटवाए तो फिर आपके बाल कितने लंबे हो सकते हैं.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;हर महीने औसतन आधा इंच बढ़ते हैं बाल&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;बच्&zwj;चे का जन्&zwj;म के वक्त कुल 50 लाख हेयर फॉलिकल होते हैं. लेकिन हमारे सिर में करीब 1 लाख फॉलिकल होती हैं. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है कुछ फॉलिसीज बालों का प्रोडक्शन बंद कर देती हैं. इस वजह से ही आपके बाल पतले हो जाते हैं या फिर गंजेपन की समस्&zwj;या पनपने लग जाती है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मोटोलॉजी की मानें तो हर महीने औसतन हमारे बाल आधा इंच बढ़ते हैं. यानी हर साल आपके सिर के बाल औसतन 6 इंच बढ़ते हैं. हेयर फॉलेकल वो हिस्&zwj;सा है जो आपकी स्किन में पाया जाता है.ये स्किन की लेयर पर होता है और 20 अलग-अलग तरह की सेल्स से बने होते हैं.</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>हर साल होती है इतनी ग्रोथ</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">हर महीने आपके बाल आधे इंच बढ़ते हैं और औसतन 2 से 6 साल तक बाल इसी तरह से ग्रो करते हैं. इसी में से कुछ बाल टूटने लग जाते हैं. इस तरह से आप अंदाजा लगा सकता हैं कि एक व्&zwj;यक्ति अगर बाल नहीं कटवाता है तो फिर उसके बाल 3 फीट या इससे कुछ ज्&zwj;यादा बढ़ सकतें हैं.&nbsp; किसी के बाल कितने बढ़ सकते हैं कि अलग-अलग व्यक्ति की शारीरिक संरचना पर डिपेंड करता है. किसी के बाल ज्यादा तो किसी के कम बढ़ते हैं.&nbsp; साथ ही बालों की ग्रोथ अनुवांशिकता पर भी डिपेंड करती है. यानी घर पर आकर मां या पिता के बाल अच्छे हैं तो आपके बाल भी अच्छे होंगे. अगर आप पूरी जिंदगी बाल नहीं कटवाते हैं तो भी आपके बाल एक प्&zwj;वाइंट के बाद नहीं बढ़ेंगे. ऐसा इस&zwj;लिए है क्&zwj;योंकि बाल सिर्फ एक साल में 6 इंच से ज्&zwj;यादा नहीं बढ़ते हैं. साथ ही बालों की ग्रोथ&nbsp; एक हद तक ही रहती है, इसके बाद पुराने बाल गिर जाते हैं और नए आते रहते हैं.&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><a title="ठंड से बचने के लिये ट्राई करें ये अनोखे इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट, सर्दी में तुरंत मिलेगा गर्माहट का अहसास" href="https://www.abplive.com/lifestyle/amazon-offer-on-electric-blanket-is-it-safe-to-use-electric-blanket-best-brand-electric-blanket-under-500-winter-gadgets-2300961" target="_self">ठंड से बचने के लिये ट्राई करें ये अनोखे इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट, सर्दी में तुरंत मिलेगा गर्माहट का अहसास</a></div>



Source link