गर्म या ठंडी कौन सी सिंकाई चोट पर बेहतर, किससे मिलता है जल्दी आराम

aa4d8bfe1e6aa347b3edcaefa605982e1676982449568506 original


Heat or Cold Therapy: चोट लगने पर अक्सर सिंकाई करने की सलाह दी जाती है. कुछ लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि ठंडी सिंकाई करनी है या गर्म सिंकाई (Heat or Cold Therapy). वैसे तो दोनों तरह की सिंकाई की जाती है लेकिन दोनों का काम अलग-अलग है. आइए जानते हैं दोनों सिंकाई में से कौन सी बेहतर है और कौन सी कब करनी चाहिए..

 

 

कब करनी चाहिए हीट थेरेपी

 

हीट थेरेपी (Heat therapy) को इस्तेमाल पुराने दर्द, जोड़ों के दर्द और जकड़न को ठीक करने में किया जाता है. इस तरह की समस्याओं से परेशान लोगों को गर्म पानी से नहाने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से मांसपेशियों का खिंचाव कम होता है और आराम मिलता है. हालांकि गहरी चोट लगने पर हीट थेरेपी न लेने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि गर्म सिंकाई से ब्लड सर्कुलेशन तेजी से बढ़ जाता है और मसल्स टिशू प्रभावित हो सकते हैं. 

 

 

कब लेनी चाहिए हीट थेरेपी

 

  • दर्द
  • मोच
  • क्रॉनिक ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • टेंडन में क्रोनिक इरीटेशन और उनका हार्ड हो जाना
  • पीठ के निचले हिस्से में दर्द
  • पीठ की चोट या दर्द
  • गर्दन में दर्द

 

 

कब करनी चाहिए कोल्ड थेरेपी

 

कई बार चोट लगने पर बर्फ या ठंडे पानी से सिंकाई करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से ब्लड का बहाव कम हो जाता है. इससे चोट वाली जगह सूजन और दर्द कम हो जाता है. ठंडे पानी या बर्फ से सिंकाई करने पर डैमेज टिशूज को आराम मिलता है। इससे सूजन और मांसपेशियों का दर्द कम हो जाता है. हालांकि घाव पर कभी भी सीधे बर्फ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

 

 

कब लेनी चाहिए कोल्ड थेरेपी

 

  • क्रॉनिक ऑस्टियोआर्थराइटिस
  • अंदरुनी चोट
  • गठिया
  • दर्द
  • चलने-दौड़ने या एक्सरसाइज के दौरान टेंडन में जलन

 

 

इन बातों का रखें ख्याल

 

20 मिनट से ज्यादा कभी भी बर्फ से सिंकाई नहीं करनी चाहिए.

 

ज्यादा देर तक बर्फ से सिंकाई करने से तंत्रिका, स्किन और टिश्यू को नुकसान हो सकता है.

 

हार्ट पेशेंट को ठंडे पानी या बर्फ से सिंकाई नहीं करनी चाहिए.

 

 

ये भी पढ़ें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link