हिंदुस्तानी बहुत खुद्दार कौम है, कोई सुपरपावर उन्हें आंखें नहीं दिखा सकता: इमरान खान

imran khan 1649438383


United States Imran Khan, Imran Khan Latest Speech, Imran Khan Pakistan Speech- India TV Hindi
Image Source : TWITTER SCREENGRAB
Pakistan PM Imran Khan.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली वोटिंग के कुछ घंटे पहले देश की जनता को संबोधित किया। इमरान ने अपने संबोधन में एक बार फिर अमेरिका का नाम लेते हुए कहा कि सिर्फ उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए दूसरे देश साजिश रच रहे हैं। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने साथ ही अपने संबोधन में भारत की जमकर तारीफ की और कहा कि हिंदुस्तानी एक खुद्दार कौम हैं और कोई सुपरपावर उन्हें आंखें नहीं दिखा सकता, उनपर अपनी मर्जी नहीं चला सकता।

‘किसी की जुर्रत नहीं है कि हिंदुस्तान पर अपनी मर्जी थोपे’


इमरान खान ने भारत की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा, ‘हिंदुस्तान में क्रिकेट की वजह से मेरी काफी लोगों से दोस्ती थी। मुझे बड़ा अफसोस है कि सिर्फ RSS की आइडियॉलजी और कश्मीर में जो उन्होंने किया है, उसकी वजह से हमारे ताल्लुकात नहीं हैं। लेकिन मैं आपको ये कह दूं कि वे एक खुद्दार कौम हैं। कभी किसी की जुर्रत नहीं है कि वहां इस तरह की बात करे (अपनी मर्जी थोपे)। किसी सुपरपावर की जुर्रत नहीं है कि उन्हें कह दें कि वह काम करें जो हम कह रहे हैं।’

‘प्रतिबंधों के बावजूद हिंदुस्तानी रूसियों से तेल खरीद रहे हैं’

इमरान ने कहा, ‘आप देख रहे हैं कि वे रूसियों से तेल खरीद रहे हैं। हालांकि रूस पर कई प्रतिबंध लगे हैं लेकिन वे फिर भी कह रहे हैं कि हम तेल इंपोर्ट करेंगे, क्योंकि इसमें हमारे लोगों की बेहतरी है। तो इमरान खान की भी यही प्रॉब्लम है। मैं ये कहता हूं कि किसी से हमारी लड़ाई नहीं है। मैं किसी मुल्क का एंटी नहीं हूं। मैं कहता हूं कि सबसे पहले मेरे 22 करोड़ लोगों का फायदा है, उसके बाद मैं दुनिया की चीजें मानने के लिए तैयार हूं। लेकिन मैं किसी और के लिए अपनी कौम को कुर्बान नहीं कर सकता।’





Source link