140km रेंज के साथ हीरो इलेक्ट्रिक लॉन्‍च करेगी Optima CX सीरीज में 2 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर


देश के इलेक्ट्रिक टू व्‍हीलर सेगमेंट में नंबर-1 की पोजिशन पर काबिज हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) जल्‍द अपनी ऑप्टिमा सीएक्स (Optima CX) को अपग्रेड करने जा रही है। एक ब्रोशर लीक के जरिए यह दावा किया गया है। बताया जाता है कि Optima CX सीरीज में दो इलेक्ट्रिक स्‍कूटर उतारे जाएंगे। इनमें से एक Optima CX होगा, जबकि दूसरा CX ER होगा। इनमें बड़ा फर्क बैटरी पैक का होगा। Optima CX को सिंगल बैटरी यूनिट से पैक किया जाएगा, जबकि CX ER को डुअल बैटरी से पैक किया जाएगा। 

rushlane की रिपोर्ट के अनुसार, नई सीरीज हीरो की HX सीरीज के मुकाबले ज्‍यादा दमदार और परफॉर्मेंस फोकस्‍ड होगी। डिजाइन में भले बहुत बदलाव देखने को ना मिले, पर Optima CX के ई-स्‍कूटर पिछले मॉडल से 25 गुना ज्‍यादा पावरफुल हो सकते हैं। इलेक्ट्रिक मोटर की एफ‍िशिएंसी भी पहले की तुलना में 10 फीसदी ज्‍यादा होगी, जिससे टॉप स्‍पीड में इम्‍प्रूवमेंट आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑप्टिमा सीएक्स के दोनों वेरिएंट 4 से 5 घंटे में चार्ज हो जाएंगे। CX ER मॉडल के साथ डुअल चार्जर सेटअप मिलने की बात कही गई है। 

Optima CX के इन ई-स्‍कूटरों की कीमत कीमत Optima HX सीरीज की तुलना में थोड़ी अधिक हो सकती है। यह  
एक्‍स शो रूम में 60,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है। Optima CX सीरीज के दोनों स्‍कूटर तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ग्रे और वाइट में आएंगे।

बताया जाता है कि Optima CX जो सिंगल बैटरी पैक के साथ आता है, 82 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। वहीं, डुअल बैटरी पैक के साथ आने वाला CX ER ई-स्‍कूटर सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर की रेंज देता है।  

कस्‍टमर्स को Optima CX में क्रूज कंट्रोल, वॉक असिस्ट, रिवर्स मोड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, LED हेडलैंप और रिमोट की के साथ एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस ई-स्कूटर में 12 इंच के पहिये लगे हैं साथ में 140mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है।

Optima CX  का वजन 82 किलो है, जबकि CX ER का वजन 93 किलोग्राम है। ज्‍यादा वजन की वजह CX ER में दिया गया डुअल बैटरी सेटअप है। Optima CX सीरीज के ये ई-स्‍कूटर कब तक उपलब्‍ध होंगे। अभी कोई जानकारी नहीं। जल्‍द इस पर और अपडेट मिलने की उम्‍मीद है। 
 



Source link