यहां विदेशों से पिज्जा मंगवा खा रहे लोग, रात में ऑर्डर के बाद सुबह फ्लाइट से होती है डिलीवरी

pizza from abroad 1


समय के साथ लोगों को कई तरह की ऐसी फैसिलिटी मिल गई है, जिसने उनकी लाइफ को सुविधाजनक बना दिया है. पहले जहां लोगों को बाहर जाकर खाना पड़ता था, वहीं अब ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ने लोगों की लाइफ और आसान कर दी है. अब घर बैठे ही आप अपनी पसंद के रेस्त्रां से खाना मंगवा कर खा सकते हैं. लेकिन समय ने ऐसी तरक्की कर ली है कि अब कुछ लोग तो अपने घर के नजदीक से नहीं, बल्कि विदेश से खाना मंगवा रहे हैं. जी हां, इसका एक उदाहरण नाइजीरिया से देखने को मिल रहा है.

अगर खबरों की मानें तो नाइजीरिया में रहने वाले लोग अपने देश की जगह इंग्लैंड से पिज्जा मंगवा रहे हैं. यहां रहने वाले अमीर लोग अपने लिए विदेश से पिज्जा मंगवा रहे हैं. इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि खुद देश के कृषि मंत्री ने दी थी. कृषि मंत्री औदु ओगबेह के मुताबिक़, नाइजीरिया के लोग अपने स्टेस्ट्स सिंबल को दिखाने के लिए विदेशों से पिज्जा ऑर्डर कर रहे हैं. ये ऑर्डर उनके घर तक प्लेन द्वारा भेजा जाता है.

रात को ही करना होता है ऑर्डर
विदेशों से पिज्जा मंगवाने का शौक लोगों को हैरान कर रहा है. इस पिज्जा को लोग रात में ही ऑर्डर कर देते हैं. इसके बाद पिज़्ज़ा को बना कर, अच्छे से पैक किया जाता है. फिर पैक पिज्जा को ब्रिटिश एयरवेज द्वारा नाइजीरिया भेजा जाता है. सुबह एयरपोर्ट आने के बाद इसे एड्रेस के हिसाब से डिस्पैच किया जाता है. लोगों द्वारा सिर्फ शौक के लिए 6440 किलोमीटर की दुरी से पिज्जा मंगवाना हर किसी को हैरान कर रहा है.

pizza from abroad

लोकल वेंडर्स को नुकसान
शौकीन लोगों के इस फैसले की वजह से लोकल वेंडर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. कई ने सरकार से ऐसे ऑर्डर्स पर रोक लगाने की डिमांड की है. कृषि मंत्री ने भी इसके लिए प्रपोजल दिया था. आखिर दे भी क्यों ना? अमीर लोग मात्र अपने शौक के लिए इंग्लैंड से पिज्जा मंगवा कर खा रहे हैं जबकि लोकल वेंडर्स को इससे काफी नुकसान हो रहा है. सरकार ने लोगों से भी ऐसे ऑर्डर्स ना करने की अपील की है. इसके बाद भी लोग स्टेट्स सिम्बल के लिए लगातार विदेशों से पिज्जा मंगवा रहे हैं.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news



Source link