‘Hello आपकी बिल्ली जिंदा है’, लापता हुई CAT का 9 साल बाद चला पता, मालकिन की समझदारी सालों बाद आई काम

billi1 1595605561 1665251890


9 साल पहले लापता हो गई थी बिल्ली

9 साल पहले लापता हो गई थी बिल्ली

दरअसल, कैलिफोर्निया के क्लोविस काउंटी की रहने वाली सुसैन मोरे (Susan Moore) की बिल्ली उस वक्त खो गई थी, जब वो बहुत छोटी थी। अपनी पालतू बिल्ली को खोजने के लिए महिला ने काफी कोशिश की थी, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं मिला, लेकिन 9 साल बाद जब उसे अपनी बिल्ली की खबर मिली तो महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

घर से 1600 किमी दूर मिली पालतू बिल्ली

घर से 1600 किमी दूर मिली पालतू बिल्ली

बिल्ली की मालकिन सुसैन मोरे को पिछले हफ्ते ही कॉल आया था, जिसने बताया कि उनकी 9 साल पहले लापता हुई बिल्ली सुरक्षित है। हुआ यूं कि महिला को उस समय बड़ा आश्चर्य हुआ जब उसे इडाहो राज्य से फोन आया कि उसकी खोई हुई बिल्ली गायब होने के नौ साल बाद मिल गई है। सुसैन ने बताया कि उसकी बिल्ली, जिसका नाम उसने हैरियट रखा था, वो नौ साल पहले लापता हो गई थी। इतना ही नहीं उनके पति ब्रायन एलिसन ने अनुमान लगाया था कि बिल्ली को कोयोट (अमेरीकी सियार) ने मार दिया था।

हेडन की सड़कों पर भटकती हुई मिली हैरियट

हेडन की सड़कों पर भटकती हुई मिली हैरियट

लेकिन कैलिफोर्निया में पशु फॉर्म से खोई हुई बिल्ली 9 साल बाद 1000 मील से ज्यादा की दूर वाली जगह इडाहो में पाई गई है। 19 सितंबर को महिला के पास कूटनई ह्यूमेन सोसाइटी से एक कॉल आया, जिसने कहा कि उसकी बिल्ली इडाहो के शहर हेडन की सड़कों पर भटकती हुई मिली थी। एनिमल शेल्टर (animal shelter ) उनसे संपर्क करने में सक्षम नहीं था।

बिल्ली को नहीं अपना रही मालकिन, जानें वजह

बिल्ली को नहीं अपना रही मालकिन, जानें वजह

हालांकि उन्होंने अपने भाई, जो कि उसी राज्य में रहते हैं, उसके जरिए हैरियट को वापस लेने का प्लान किया, लेकिन उन्होंने अपने इस फैसले से इसलिए कदम पीछे खींच लिए कि अगर उनकी बिल्ली ने उनको नहीं पहचाना तो उनका दिल टूट जाएगा।

ऐसे मिली मालकिन की जानकारी

ऐसे मिली मालकिन की जानकारी

हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि हैरियट पिछले इतने सालों से कहां थी, लेकिन वह 19 सितंबर को हेडन सिटी में एक राहगीर ने उसे देखा, फिर आवारा बिल्ली को कंपेनियंस एनिमल सेंटर में ले आया। बिल्ली के माइक्रोचिप को स्कैन करने के बाद सेंटर ने सुसैन मोरे को कॉल किया। सेंटर की एक वॉलियंटर ने उनसे पूछा कि क्या वह बिल्ली को अपने घर ला सकती है। जिसके बाद उन्होंने उनको अनुमति दे दी।



Source link