ऑटो चालक के घर खाना खाने जा रहे केजरीवाल को गुजरात पुलिस ने रोका, केजरीवाल ने कहा- मैं CM हूं

kejriwalingujarat 1662997250


India

oi-Kapil Tiwari

|

Google Oneindia News
loading


अहमदाबाद,
सितंबर
12।

दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
और
आम
आदमी
पार्टी
के
संयोजक
अरविंद
केजरीवाल
इन
दिनों
गुजरात
में
विधानसभा
चुनाव
की
तैयारियों
में
जुटे
हुए
हैं।
सोमवार
को
अरविंद
केजरीवाल
अहमदाबाद
में
एक
ऑटो
चालक
के
घर
खाना
खाने
के
लिए
जा
रहे
थे,
लेकिन
गुजरात
पुलिस
ने
उन्हें
रोका
और
कहा
कि
सुरक्षा
कारणों
की
वजह
से
उन्हें
आगे
नहीं
जाने
दिया
जाएगा।
इस
दौरान
केजरीवाल
और
पुलिस
के
अधिकारियों
के
बीच
तीखी
नोंकझोंक
हुई।

Arvind kejriwal


केजरीवाल
को
मिला
था
खाने
का
निमंत्रण

आपको
बता
दें
कि
अरविंद
केजरीवाल
को
एक
ऑटो
चालक
ने
अपने
घर
खाने
के
लिए
आमंत्रित
किया
था।
केजरीवाल
ने
इस
आमंत्रण
को
स्वीकार
करते
हुए
आज
शाम
को
उसके
घर
जाने
का
फैसला
किया
और
केजरीवाल
शाम
साढ़े
सात
बजे
के
करीब
ऑटो
चालक
के
घर
के
लिए
निकले,
लेकिन
पुलिस
ने
उन्हें
रास्ते
में
ही
रोक
लिया।


घटना
का
वीडियो
वायरल

आपको
बता
दें
कि
इस
घटना
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
शेयर
किया
जा
रहा
है।
वीडियो
में
अरविंद
केजरीवाल
और
पुलिसवालों
के
बीच
तीखी
नोंकझोंक
देखी
जा
सकती
है।
सीएम
ने
इस
दौरान
पुलिसकर्मी
से
कहा
कि
आप
एक
मुख्यमंत्री
को
ऐसे
नहीं
रोक
सकते।
वहीं
पुलिस
के
अधिकारी
प्रोटोकॉल
का
हवाला
देकर
केजरीवाल
को
रूकने
के
लिए
कह
रहे
हैं।
इस
पर
अरविंद
केजरीवाल
ने
कहा
कि
आपको
शर्म
आनी
चाहिए
आपके
नेता
जनता
के
बीच
नहीं
जाते
हैं
और
हम
जब
जा
रहे
हैं
तो
आप
हमें
रोक
रहे
हैं।


इसी
साल
गुजरात
में
होने
हैं
चुनाव

आपको
बता
दें
कि
गुजरात
में
इसी
साल
विधानसभा
चुनाव
होने
हैं,
जिसको
लेकर
आम
आदमी
पार्टी
ने
राज्य
के
अंदर
अपना
चुनाव
प्रचार
अभी
से
तेज
कर
दिया
है।
प्रचार
अभियान
के
तहत
ही
अरविंद
केजरीवाल
दो
दिवसीय
गुजरात
दौरे
पर
हैं।
सोमवार
को
उन्होंने
ऑटो
रिक्शा
चालकों
की
एक
सभा
को
संबोधित
किया
था।

अरविंद केजरीवाल का बड़ा वादा: जिस राज्य में बनेगी आप की सरकार, वहां कच्चे कर्मचारियों को करेंगे पक्का अरविंद
केजरीवाल
का
बड़ा
वादा:
जिस
राज्य
में
बनेगी
आप
की
सरकार,
वहां
कच्चे
कर्मचारियों
को
करेंगे
पक्का

  • loading
    AAP का दावा- अहमदाबाद दफ्तर पर की पुलिस ने रेड, केजरीवाल बोले- बुरी तरह बौखला गई है BJP
  • loading
    सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रिंसिपल ने 9वीं क्लास की छात्रा से किया रेप, फेल करने की देता था धमकी
  • loading
    क्यों अब गुजरात में बीजेपी को पड़ी मुस्लिम वोट की जरूरत ? ‘अल्पसंख्यक मित्र’ के बारे में जानिए
  • loading
    गुजरात दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, सोमनाथ में करेंगे 16 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का अनावरण
  • loading
    गुजरात की ‘रबर गर्ल’: विकलांगता भी न रोक पाई योग में अव्वल आने से, PM ने सराहा
  • loading
    गुजरात ATS ने चलाया ऑपरेशन ‘गियर बॉक्स’, मिली ₹200 करोड़ की ड्रग्स, दुबई से लाई गई
  • loading
    महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस का ‘गुजरात बंद’, नेता बोले- भाजपाराज में भ्रष्टाचार ने भी आसमान छूआ
  • loading
    इंजीनियरों का कमाल: पहली बार गुजरात के इस गांव में पहुंचा शुद्ध पानी, नई तकनीक से 24 घंटे मिलेगा
  • loading
    बिलकिस बानो: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को दिया अब ये आदेश, कहा- ‘2 हफ्ते में…’
  • loading
    भारत में पहली बार यहां शुरू हुई सौर ऊर्जा वाली शिप सुविधा, दूरी घटी, बचेगा पेट्रोल-डीजल
  • loading
    मेरे बेटे की शहादत का अपमान मत करिए… सरकार ने कूरियर से भेजा शौर्य चक्र, शहीद के पिता ने ठुकराया
  • loading
    ‘हिंदू सबसे बड़े पाखंडी..’ बोलकर फंसे गुजरात के राज्यपाल, गायों की मौत पर कही ये बात

English summary

Gujarat police stopped Arvind Kejriwal when he Visiting Auto Driver Home





Source link