रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से LIC IPO टाल सकती है सरकार, वित्त मंत्रालय ने दिए संकेत

lic pti1 1646235362


Business

oi-Sagar Bhardwaj

|

Google Oneindia News
loading

नई दिल्ली, 2 मार्च। देश के सबसे बड़े आईपीओ LIC IPO का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से सरकार आईपीओ को टालने पर विचार कर रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शेयर बाजार पर रूस-यूक्रेन यूद्ध के प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के समय की समीक्षा कर सकती है।

LIC IPO

हितधारकों के साथ जल्द होगी समीक्षा बैठक

वित्त मंत्रालय के एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि वैसे तो हम योजना के अनुसार ही आगे बढ़ेंगे, लेकिन यदि रूस-यूक्रेन के बीच तनाव जारी रहता है तो फिर आईपीओ के समय की समीक्षा की जाएगी। वित्त मंत्रालय जल्द ही हितधारकों के साथ के साथ एलआईसी के आईपीओ के समय को लेकर समीक्षा बैठक करेगा।

निवेशकों के बीच भारी डर का माहौल

बता दें कि पिछले हफ्ते रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद भारतीय बाजारों में काफी उठा पटक देखने को मिल रही है। निवेशक काफी बेचैन हैं। भारत सहित दुनियाभर के बाजारों में अस्थिरता जारी है। ऐसे में सरकार के अधिकारियों को डर है कि यदि यही स्थिति रही तो भारतीय और विदेशी निवेशक एलआईसी के शेयरों को खरीदने से मुंह फेर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: यूक्रेन के खार्किव में फंसे भारतीयों के लिए Humanitarian Corridor पर विचार कर रहा है रूस

सरकार जारी करेगी 316.25 मिलियन शेयर

बता दें कि सरकार को एलआईसी के आईपीओ से बहुत उम्मीदें हैं। सरकार इस आईपीओ के जरिए मोटा पैसा कमाना चाहती है। ऐसे में सरकार बिल्कुल नहीं चाहेगी कि एलआईसी के आईपीओ को खराब प्रतिक्रिया मिले। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार के अपने बजट भाषण में एलआईसी का आईपीओ लाने की घोषणा की थी। इस आईपीओ के जरिए सरकार एलआईसी में 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। आईपीओ में 316.25 मिलियन शेयर ब्रिक्री के लिये रखे जाएंगे। आईपीओ का 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसीधारकों के लिए और 5 फीसदी हिस्सा कर्मचारियों के लिए रिजर्व होगा।

English summary

Government may postpone LIC IPO due to Russia-Ukraine war, Finance Ministry indicated

Story first published: Wednesday, March 2, 2022, 21:08 [IST]



Source link