गूगल मैप्स: गूगल मैप्स से चेक कर सकते हैं किसी भी ट्रेन का लाइव स्टेटस, जानें क्या है तरीका

google map help of ukraine people safe from russian army 1646214119


तकनीक और सूचना तंत्र के विकास ने हमारे कई कामों को आसान बना दिया है। इंटरनेट के आने से एक ऐसे इकोसिस्टम का निर्माण हुआ है, जहां पर हमारे लगभग सभी काम मोबाइल फोन के जरिए आसानी से हो जाते हैं। गूगल मैप्स का इस्तेमाल हम सभी लोग करते हैं। अनजान रास्तों पर ट्रेवल करने के दौरान ये एप काफी उपयोग में आता है। यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए गूगल, एप पर कई नए फीचर्स लेकर आता रहता है। साल 2019 में गूगल ने गूगल मैप्स पर 3 पब्लिक ट्रांसपोर्ट फीचर्स को शामिल किया था। ये फीचर्स यूजर्स को लंबे रूट्स के लिए रियल टाइम का ट्रेन स्टेटस, 10 शहरों में बस का ट्रैवल समय को चेक करने की सुविधा और ऑटो रिक्शा एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट को रास्ते का सुझाव देते थे।। गूगल मैप्स

के लाइव ट्रेन स्टेटस फीचर की मदद से आप ट्रेन के अराइवल के समय, डिले स्टेटस आदि कई जानकारियों को एप की मदद से जान सकते हैं।

इस फीचर को गूगल ने Where is My Train एप के साथ मिलकर लॉन्च किया था। इस एप को अब गूगल ने खरीद लिया है। ऐसे में ट्रेन का लाइव स्टेटस देखने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप को फोन में डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।

इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से गूगल मैप्स का इस्तेमाल करके ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

  • गूगल मैप्स पर ट्रेन के लाइव स्टेटस को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको एप को ओपन करना है।
  • एप ओपन करने के बाद आपको सर्च में डेस्टिनेशन स्टेशन को दर्ज करना होगा।
  • इस प्रोसेस को करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक ट्रेन का आइकन शो होगा।
  • आपको उस पर क्लिक करना है।



Source link