गूगल Play Store की पॉलिसी में कर रहा बदलाव, इन गैम्ब्लिंग Apps की हो सकती है वापसी

52dfafe8aef3ffb373c86b35457117191662727557879551 original


Google प्ले स्टोर की मौजूदा पॉलिसी के तहत Dream 11 और Mobile Premier League ( MPL ) समेत और भी फैंटेसी गेमिंग जो ऐप्स भारत में ब्लॉक हैं. भारत में मौजूद डेवलपर्स की ओर से भारतीय यूजर्स के लिए बनाए गए डेली फैंटेसी स्पोर्ट्स (DFS) को डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए गूगल एक पायलट कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जो 28 सितंबर 2022 से 28 सितंबर 2023 तक सीमित समय के लिए चलेगा.  जिसके द्वारा गूगल गैम्ब्लिंग से जुड़ी इस पॉलिसी में बदलाव करके इन ऐप्स को वापस ला सके.

Dream 11 और MPL एप्स कि Google Play पर होगी वापसी-

गूगल प्रवक्ता ने अपने बयान में बताया, गूगल इस पायलट कार्यक्रम के ज़रिये एक सधा हुआ नजरिया अपना रहा है. जो इन सब चीजों के साथ, हमें सीखने में भी मदद करेगा. ताकि हमारे यूजर्स के लिए एक बेहतर और सुरक्षित अनुभव देने का काम करेगा. गूगल ने इस पायलट कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू किये हुए हैं और यह प्रक्रिया 28 सितंबर 2022 से 28 सितंबर 2023 तक चल सकती है. इस पायलट कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले डेवलपर्स Play Console Help साइट पर मौजूद एक एप्लिकेशन फॉर्म भरकर इस पायलट प्रोग्राम के लिए आवेदन दे सकते हैं. साथ ही आपको पायलट नियमों और शर्तों के अनुसार एक ऐप भी तैयार करना होगा. साथ ही इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले डेवलपर्स के पास पायलट कार्यक्रम के नियम और शर्तों के अनुसार अपना सेफ और सिक्योर यूजर अनुभव के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों का होना भी ज़रूरी है.

जिन DFS और रमी ऐप्स को पायलट प्रोग्राम में एंट्री दी जाएगी, उन ऐप्स को सभी स्थानीय कानूनों और Google Play पॉलिसी के साथ पायलट प्रोग्राम शर्तें स्वीकार करनी होंगी. इन ऐप्स को जरूरी लाइसेन्स के साथ इसपर भी काम करना होगा कि इन्हें केवल 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही यूज़ कर पाएं. साथ ही गूगल ने कहा है कि डेवलपर्स को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि यूजर्स के लिए सहायता और समस्या समाधान की भी आवश्यकता होगी. साथ ही गूगल ने कहा कि नियम और शर्तों के रूप में आवेदन करने वाले का ऐप Google Play पर Paid ऐप के रूप में नहीं खरीदा जायेगा और न ही वह गूगल प्ले के इन-ऐप बिलिंग का प्रयोग कर सकेगा.

इसे भी पढ़ें –

Upcoming mobile phone: अगले हफ्ते मार्केट में जबरदस्त फीचर्स के साथ धमाल मचाने आ रहा है ये 5G मोबाइल फ़ोन

Mobile launch: भारत में आज पहली बार बिक्री के लिए पेश होगा Redmi 11 Prime 5G, पहली सेल में मोबाइल खरीदने वालों को मिलेंगे अच्छे डिस्काउंट ऑफर

 



Source link