नया फोन खरीदने वालों के लिये खुशखबरी, OnePlus के इस फोन पर आ गया सबसे बड़ा डिस्काउंट!

a08f780d0e7f779446455020703e528d original


OnePlus 9 Pro 5G On Amazon: नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एमेजॉन की डील को मिस ना करें. बेस्ट क्वालिटी के इस फोन में सभी फीचर्स नंबर 1 हैं और साथ ही 5G नेटवर्क है. इस फोन पर पहली बार पूरे 15 हजार का कैश डिस्काउंट है और 18 हजार तक का एक्सचेंज बोनस.

See Amazon All Deals And Offers


f2c93e794b3fec6d09c9376ad06a5b1c original

OnePlus 9 Pro 5G (Pine Green, 8GB RAM, 128GB  Storage) 

वन प्लस की 9 सीरीज के महंगे फोन में OnePlus 9 Pro 5G  भी शामिल है जिसकी कीमत है 64,999. इस फोन को 5 हजार कम रुपये के बाद 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस ऑफर के बाद CITI के कार्ड से पेमेंट करने पर इंस्टेंट 10 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन पर 18,000 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है. इस फोन पर No Cost EMI का ऑप्शन भी है.

Amazon Deal On OnePlus 9 Pro 5G (Pine Green, 8GB RAM, 128GB  Storage)

3ae634fe1b8a9c01a016d1a67d188744 original

OnePlus 9 Pro 5G के फीचर्स

  • आईफोन और सैमसंग को टक्कर देने वाले इस फोन में सिल्वर, ग्रीन और ब्लैक कलर का ऑप्शन मिल रहा है.
  • इस फोन में  8GB RAM है और 128GB Storage है. साथ ही इसका स्पेशल फीचर बिल्ट इन एलेक्सा भी है
  • इस फोन में Hasselblad की ओर से को डेवेलप्ड ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 48 MP का मेन कैमरा, 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है इसमें 1/1.56” साइज के सेंसर दिये हैं साथ ही 8 MP Telepoto लेंस दिये हैं. 2 MP Monochorme कैमरा और 16 MP का सेल्फी कैमरा है
  • इस फोन में Adreno 660 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है.
  • Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ फोन का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है और इसमें लेटेस्ट LTPO टेक्नॉलोजी है
  • फोन में एंड्रियोड 11 बेस्ड ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम है और 65 वॉट वार्प चार्जिंग के साथ 4500 mAh की बैटरी है साथ ही 50W की वायरलेस चार्जिंग केपेबिलिटी भी है.

Amazon Deal On OnePlus 9 Pro 5G (Pine Green, 8GB RAM, 128GB  Storage)

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link