सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए गुड न्यूज़! कैशलेस इलाज का मिलेगा फायदा

39ce506cf2dd3d875688ead2a8fc15b5 original


देश के हेल्थ सेक्टर में पिछले कुछ सालों में कई बड़े बदलाव आए है. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद लोगों के जीवन जीने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. बदलते समय के साथ हेल्थ कार्ड लोगों के जीवन का जरूरी और आम हिस्सा बनता जा रहा है. सरकार ने भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए आयुष्मान योजना की शुरुआत की है. इसके तहत गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं सरकार मुहैया कराती है.

अब यूपी के सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों के लिए गुड न्यूज है. उत्तर प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को हेल्थ कार्ड (Health Card) की सुविधा देने जा रही है. इस कार्ड से कर्मचारी और पेंशनर्स को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान इस हेल्थ कार्ड की घोषणा की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेल्थ कार्ड की सुविधा अप्रैल के आखिरी महीने से मिलने लगेगी.

20 लाख कर्मचारियों को मिलेगा सीधा लाभ
सरकार के इस फैसले से करीब 20 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. सरकार यूपी सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को हेल्थ कार्ड की सुविधा देगी. इस कार्ड की मदद से लोगों को मुफ्त इलाज का लाभ सरकारी और कई प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगा. गौर करने वाली बात ये है कि अगर कोई कर्मचारी सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करवाता है तो इलाज में लगने वाले सारे पैसे सरकार देगी. वहीं प्राइवेट अस्पताल में खर्च की सीमा को 5 लाख रुपये तक रखा गया है. साथ ही लोगों को कैश रखने की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी. अब सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में लोगों को कैशलेस की सुविधा मिलेगी.

88 लाख लोगों को मिलेगा योजना का लाभ
यूपी सरकार (UP Government)  में काम करने वाले कर्मचारी और उनके परिवार सभी को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा प्रदेश के करीब 88 लाख लोगों तक पहुंचेगी. लंबे समय समय से यूपी सरकार के कर्मचारी इस तरह के हेल्थ कार्ड की मांग कर रहे थे. पहले कर्मचारियों को कैश से इलाज के बाद बिल लेकर विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन, अब हेल्थ कार्ड से इस परेशानी से मुक्ति मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

Petrol Diesel Rate: पड़ी महंगाई की मार या आज मिली राहत, जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स

Edible Oil: सस्ता हो गया खाने का तेल, सरसों और मूंगफली तेल की कीमतों में आई गिरावट, चेक करें 1 लीटर का रेट



Source link