Royal Enfield के दिन गए, भारत में Yamaha RD350 की होगी घर वापसी – Times Bull

WhatsApp Image 2023 05 07 at 8.31.51 AM


अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

Yamaha RD350: भारतीय टू व्हीलर मार्केट काफी तेजी से ग्रो कर रही है। यही वजह है कि कंपनियां अब इसमें अपने नए-नए बाइक्स को लॉन्च करना चाहती है। हाल ही में मिडिल वेट सेगमेंट की बाइक्स लोगों को काफी पसंद आ रही है। लेकिन रॉयल इनफील्ड इस सेगमेंट में काफी अच्छा कर रही है और इसी का दबदबा पूरे सेगमेंट में है।

अब इसी को देखते हुए जापान की वाहन निर्माता कंपनी यामहा भी अब इस सेगमेंट में अपनी नई बाइक को लॉन्च करना चाहती है। कंपनी के पास फिलहाल 250 सीसी इंजन के साथ आने वाली FZ और FZs मौजूद है।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

यह भी पढ़ें:-सबसे सस्ती Electric स्कूटर लाएगी Jio, Ola का निकालेगी तेल

इन दोनों बाइक्स ने भारतीय मार्केट में काफी अच्छा नाम कमाया है। लेकिन अब यह डाउन मार्केट हो गई हैं। भारत समेत ग्लोबल मार्केट में क्रुजर स्टाइल बाइक की मांग काफी ज्यादा है। इसीलिए ऐसी बाइक्स को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यामहा भी अब अपनी नई बाइक को भारत में ला सकती है।

फिलहाल कंपनी ने RZ 350 और RZ 250 नाम को ट्रेडमार्क करवाने को।अप्लाई किया है। भारत में क्रूज़र बाइक्स की दीवानी को देखते हुए संभव है कि कंपनी इन दोनों नाम से एक बाइक लांच कर सकती है।

यह भी पढ़ें:-घर पर ही अपनी पुरानी साइकिल को बनाएं Electric, फॉलो करें ये प्रोसेस

आपको बता दें कि 80 और 90 के दशक में RD 350 नाम की बाइक काफी ज्यादा पॉपुलर थी। क्लासिक डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ यह लोगों को काफी पसंद आते थे। अभी भी कई ग्राहकों के पास काफी अच्छी कंडीशन में है। इस बाइक को फिर से नए अंदाज में लांच किया जा सकता है। इसका मुकाबला Royal Enfield, Honda, Jawa और Yezdi से होने वाला है। पुरानी Yamaha RD350 में 347 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया जाता था।

यह इंजन 40 बीएचपी का पावर जनरेट करता था। इसके अलावा बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए इसमें सिक्स स्पीड गियर बॉक्स दिया गया था। आने वाला आने वाली यह नई बाइक फोर स्ट्रोक इंजन के साथ आ सकती है। इसमें डीआरएल के साथ एलइडी हेडलैंप, ड्यूल चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्लिपर क्लच मिल सकता है।



Source link