Gold rate today: सोने पर मिल रही है बंपर छूट, जानिए अभी लेने पर होगा कितने का फायदा

pic


नई दिल्ली: शादियों का मौसम खत्म होते ही देश में सोने की रिटेल मांग (Gold retail demand) में कमी आई है। ग्राहकों को लुभाने के लिए डीलर बंपर डिस्काउंट दे रहे हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक डीलर एक ओंस पर 10 डॉलर (करीब 780 रुपये) की छूट दे रहे हैं जो दो महीने में सबसे अधिक है। एक ओंस 28.35 ग्राम के करीब होता है। एक तोला 10 ग्राम के बराबर होता है। इस हिसाब से देखें तो एक तोले पर करीब तीन डॉलर की छूट मिल रही है। देश में सोने की कीमत में 10.75% इम्पोर्ट ड्यूटी (import duty) और तीन फीसदी जीएसटी (GST) शामिल है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय ग्राहक शादियों में सोने की खरीद सबसे ज्यादा करते हैं। किसी उत्सव या शादी के मौके पर कुल सोने का 65-70 फीसदी हिस्सा खरीदा जाता है जबकि अन्य मौकों पर महज 30-35 फीसदी खरीदारी होती है।

MCX पर आज अगस्त डिलिवरी वाला सोना दोपहर बाद 2.15 बजे 411 रुपये की गिरावट के साथ 51290.00 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। पिछले सत्र में यह 51701.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ था जबकि आज गिरावट के साथ 51530.00 रुपये पर खुला। आज यह 51275.00 रुपये के न्यूनतम और 51660.00 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। चांदी भी 1137.00 रुपये की गिरावट के साथ 60792.00 रुपये किलो पर ट्रेड कर रही थी।

navbharat timesAkshay Tritiya gold purchase: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने जा रहे हैं तो जान लें यह बात, फायदे में रहेंगे
सोने की मांग
जानकारों का कहना है कि सोना करीब 1850 डॉलर प्रति ओंस के आसपास ट्रेड कर रहा है और फिलहाल इसमें बहुत तेजी की गुंजाइश नहीं है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोने का आयातक है। मुख्य रूप से ज्वेलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करने के लिए सोने का आयात किया जाता है। देश में 2021 में सोने की मांग बढ़कर 797.3 टन रही जो पिछले पांच साल में सबसे अधिक है। 2021 में सोने का आयात 165 फीसदी बढ़कर 924.6 टन हो गई। देश में सोने की जितनी खपत होती है उसका अधिकांश हिस्सा विदेशों से आयात होता है। सोने के कुल आयात में से 44 फीसदी स्विट्ज़रलैंड और 11 फीसदी सयुंक्त अरब अमीरात से खरीदा जाता है। इस फाइनेंशियल ईयर में गोल्ड की मांग में 11 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
navbharat timesGold-Silver Price Today: वोटों की गिनती के बीच सोना हुआ सस्ता, जानिए अब कितना रह गया है भाव
देश में मिडल क्लास सबसे अधिक सोना खरीदता हैं और फिलिकल रूप में सोने रखना पसंद करता है। इंडिया गोल्ड पॉलिसी सेंटर (आईजीपीसी) की सोना एवं स्वर्ण बाजार-2022 रिपोर्ट के मुताबिक अमीर लोग डिजिटल या पेपर फॉर्मेट में सोना रखना पसंद करते हैं। प्रति व्यक्ति सोने की खपत अमीरों में सबसे अधिक है, लेकिन इसकी कुल मात्रा अब भी मिडल क्लास के पास है। सोने की अधिकांश खपत 2-10 लाख रुपये की सालाना आय सीमा के परिवारों में है, जो औसत मात्रा का लगभग 56 प्रतिशत है।



Source link