Gold rate today: इम्पोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी से सोने कीमत में भारी उछाल, जानिए अब कहां पहुंच गई है कीमत

pic


नई दिल्ली: सरकार ने सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी (import duty on gold) में भारी इजाफा किया है। इससे आज सोने की सर्राफा और वायदा कीमत में भारी उछाल देखने को मिला। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 1,088 रुपये के उछाल के साथ 51,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 411 रुपये टूटकर 58,159 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 58,570 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘भारत के सोने के आयात शुल्क में पांच प्रतिशत की वृद्धि किए जाने के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 1,088 रुपये की तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 19.76 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही।

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 1,193 रुपये की तेजी के साथ 51,710 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 1,193 रुपये यानी 2.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,710 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 11,488 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,793.50 रुपये प्रति औंस रह गया।

navbharat timesImport Duty on Gold : महंगा होने जा रहा है सोना, सरकार ने आयात शुल्क में की भारी बढ़ोतरी, क्रूड और पेट्रोल पर भी लगा सेस
सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी

सोने के बढ़ते आयात पर लगाम लगाने और चालू खाता घाटा (CAD) को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने गोल्ड पर इम्पोर्ट ड्यूटी 10.75 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है। बढ़ी हुई दर 30 जून से लागू हो गई है। इससे पहले सोने पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी थी जो अब 12.5 फीसदी होगी। 2.5 फीसदी के एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस के साथ सोने पर प्रभावी सीमा शुल्क 15 फीसदी होगा। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा निरंतर निकासी और आयात महंगा होने से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कुछ कमी आई है।

navbharat timesGold Price Today : सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी भी टूटी, जानिए क्या रह गए दाम
सीतारमण ने क्या कहा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि भारत में सोने का अधिक उत्पादन नहीं होता है और इसलिए इसके आयात से देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर दबाव पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘सोने की मांग कीमत से प्रभावित नहीं होती है, यह बनी रहती है। ऐसे में इसके आयात को कम करने के प्रयास करने होंगे। या फिर अगर आप आयात करना ही चाहते हैं तो आपको अधिक कीमत अदा करनी होगी ताकि देश को राजस्व मिले।’

सोने के आयात में एकाएक तेजी आई है। मई में कुल 107 टन सोना आयात किया गया, वहीं जून में भी सोने का उल्लेखनीय आयात हुआ। वित्त मंत्रालय ने कहा कि सोने का आयात बढ़ने से चालू खाता घाटे पर दबाव बढ़ रहा है। यूक्रेन में युद्ध के मद्देनजर आरबीआई ने रुपये में तेज गिरावट को रोकने के लिए अपने विदेशी मुद्रा भंडार का उपयोग किया है। 25 फरवरी के बाद से विदेशी मुद्रा भंडार में 40.94 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

Tax Rules for Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर क्या है टैक्स का गणित



Source link