Gold Price Update: सोना खरीदारी को मची अफरा-तफरी, 10 ग्राम धड़ल्ले से बिक रहा 34,933 रुपये में – Times Bull

aaj ka sone ka bhav 3


नई दिल्लीः आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर देर किस बात की, क्योंकि यह सुनहरा मौका है। इन दिनों सोने के रेट में उतार-चढ़ाव की स्थिति भले ही बनी है, लेकिन बाजार में ग्राहकों की खूब भीड़ दिख रही है, जिसकी वजह शादियों की बेला भी बताई जा रही है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

आपके घर-परिवार में किसी की शादी है और सोना खरीदना चाहते हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें,क्योंकि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं। अगर आपने अब सोना नहीं खरीदा तो फिर हाथ से मौका निकल जाएगा। भारतीय सर्राफा जानकारों के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने के दाम में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है, जिससे पहले आप तुरंत खरीदारी कर लें।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

वित्तीय साल के आखिरी व कारोबारी सप्ताह के पांचवे दिन सोने के रेट में काफी बढो़तरी देखने को मिली। इसके बाद गोल्ड 59715 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। साथ ही बाजार में चांदी 71446 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई।

फटाफट जानें 24 से 14 कैरेट सोने का ताजा रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला गोल्ड महंगा होकर 59715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 59476 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। बाजार में 22 कैरेट वाला सोना 54699 रुपये प्रति 10 ग्राम देखने को मिला। वहीं, 18 कैरेट वाला सोना 44786 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया। इसके अलाला 14 कैरेट वाला सोना करीब 34933 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दर्ज किया गया।

इन बड़े शहरों में जानिे 22 से 24 कैरेट वाले सोने का रेट

सोना खरीदारी से पहले आप सोने के ताज रेट जान लें, जिससे किसी प्रकार की प्रॉबल्म ना हो। देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 55150 रुपये, जबकि 24 कैरेट वाले सोना 60150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया।

इसके साथ ही राष्ट्रीयर आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 55000 रुपये, जबकि 24 कैरेट वाल सोना 60000 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 22 कैरेट वाला सोना 55000 रुपये, जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया है।



Source link