Gold Price Today : 7 महीने के निचले स्तर से उछला सोना, चांदी के दाम भी बढ़े, जानिए अब क्या हो गए भाव

pic


नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपये में गिरावट के बीच सोने के दाम (Gold Price Today) में इजाफा हुआ है। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 442 रुपये के उछाल के साथ 50,399 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 49,957 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, सात महीने के निचले स्तर पर आने के बाद सोने की वायदा कीमतों में भी तेजी आई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार शाम 5 अक्टूबर 2022 की डिलीवरी वाला सोना 1.25 फीसदी या 619 रुपये उछलकर 50,062 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी में भी आया उछाल
सोने की तरह चांदी का हाजिर भाव भी 558 रुपये के उछाल के साथ 58,580 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,022 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, एमसीएक्स पर 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाली चांदी गुरुवार शाम 1.52 फीसदी या 872 रुपये उछलकर 58,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने का वैश्विक भाव
वैश्विक स्तर की बात करें, तो गुरुवार शाम सोने का वायदा और हाजिर भाव बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक वायदा भाव (Global Gold Price) कॉमेक्स पर गुरुवार शाम 0.82 फीसद या 13.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1689.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.20 फीसद या 3.28 डॉलर की बढ़त के साथ 1677.17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक के अपने 20 साल के उच्चस्तर से नीचे आने के बाद सोने ने अपने शुरुआती नुकसान की भरपाई की और यह लाभ में कारोबार कर रहा था।’’
navbharat timesGold rate today: सोना सात महीने के न्यूनतम स्तर पर, जानिए अब क्या रह गई है कीमत
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी के वैश्विक भाव (Global Silver Price) की बात करें तो गुरुवार शाम इसकी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़त देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार शाम चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 1.31 फीसद या 0.26 डॉलर की बढ़त के साथ 19.74 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.56 फीसद या 0.11 डॉलर की बढ़त के साथ 19.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
(पीटीआई इनपुट के साथ)



Source link