लड़कियां पर्स में जरूर रखें ये 5 चीजें, आएंगी काम

418a2a906c530d618db838a85c4c97f0 original


कई बार आप मेकअप करके बाहर निकलती हैं लेकिन वो मेकअप पूरा दिन नहीं चलता है कुछ समय बाद मेकअप डल होने लगता है तो ऐसे में आप अपने पास कुछ चीजें ऐसी रखिये जिससे आपका टचअप हो सके. कॉलेज में कोई इवेंट हो या कोई पार्टी, सुंदर दिखना जरूरी है. कॉलेज, पढ़ाई-लिखाई और जॉब के बीच अक्सर आपकी त्वचा थोड़े समय बाद डल हो जाती है अपनी चमक खो देती है. थकी-थकी सी आंखे, बोझिल सा चेहरा और दिन भर की थकान आपके लुक को खराब कर सकती है. ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि आपके पर्स में कुछ ऐसी चीजें हों, जो आपको किसी भी कॉलेज पार्टी या इवेंट के लिए तुरंत तैयार कर दें. तो आइये जानते हैं कि ऐसी क्या-क्या चीजें हैं जिसे आप अपने पर्स में हमेशा रख सकती हैं.

बेबीलिप-जब भी बहुत देर तक बाहर रहते हैं थकान के कारण आपके होठों का रंग बदरंग हो सकता है. ऐसे में अलग-अलग ब्रैंड्स के बेबी लिपस्टिक आपके होठों को कुछ ही पलों में ग्लोइंग बना सकते हैं. बेबी लिपस्टिक आपके होठों को मॉइश्चराइज भी करेगा और इन्हें गुलाबी भी बनाएगा.

काजल-आप जब भी कहीं बाहर जाती हैं तो काजल लगाने से आपका मेकअप और भी निखर जाता है तो ऐसे में आप अपने पास पर्स में काजल जरूर रखें जिससे बाद में टचअप कर सकें.

डियो-इस भीड़-भाड़ भरी जिंदगी में एक बॉडी डियो आपके पास हमेशा ही रहना चाहिए. कुछ भी न हो पर पसीने के बदबू से बचने के लिए बॉडी डियो आपकी पूरी मदद करेगा. इससे आपको ताजगी का एहसास होगा.

सीसीक्रीम-कभी भी अगर आपको किसी भी काम से बाहर निकलना है तो आप सीसी क्रीम को अपने चहरे पर अच्छे से लगा लें. इससे चेहरे पर धूल धूप से बचाव होता है.

ड्राई शैम्पू-घर से बाहर धूल और धूप से आपके बाल ड्राई और बेजान हो जाते हैं. कोई भी लुक तब तक परफेक्ट नहीं लगता जब तक आपके बालों में शाइन न दिखे. ऐसे में ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करना आपके बालों में तुरंत जान ला सकती है. ड्राई शैंपू एक स्प्रे की तरह ही होता है जिसे आप कहीं भी हो इस्तेमाल कर सकते हैं.

सैनेटरी पैड्स-पीरियड आए या न आए पर आपके पास हमेशा अपने पर्स में सैनेटरी पैड्स होना बेहद जरूरी है. इसके लिए सैनेटरी पैड्स का एक पैकेट हमेशा अपने पर्स में रखें.

ये भी पढ़ें-गर्मी से बचने के लिए आंखों पर रखें खीरा, जानें क्या-क्या फायदा होता है

गर्मी में इन कारणों से होता है हीट पिंपल्स, इस तरह रखें चेहरे का ख्याल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link