होम रेमेडीस से पाएं मानसून में होने वाले रैशेस और स्किन इंफेक्शन से छुटकारा

b12bcf00a0a875f73b26298b3435cc9f1658553182 original


Home Remedies For Itching Problem: मानसून (Monsoon) का मौसम गर्मी से राहत तो दिलाता है लेकिन कई समस्या भी लेकर आता है. इन दिनों सबसे बड़ी समस्या होती है स्किन इंफेक्शन (Skin Infection) की. जी हां, हम आपको कुछ ऐसे होम रेमडिस बता रहे हैं जिनकी मदद से आप बरसात के मौसम में होने वाले स्किन इंफेक्शन या रैशस से छुटकारा पा सकते हैं. बरसात के मौसम में उमस की वजह से आने वाले पसीने और बरसाती पानी मिलकर स्किन पर रैश और खुजली जैसी समस्या को इजात करते हैं. ऐसे में इनसे कैसे निपटा जाए आइए आज हम आपको बताते हैं. 

नींबू और बेकिंग सोडा का कर सकते हैं प्रयोग
इसके प्रयोग के लिए आप नहाने से पहले एक कटोरी में दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नींबू का रस डालकर उसका पेस्ट बना लें. अब इसे पूरे स्किन पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इसके बाद स्किन को पानी से धोलें. ऐसा रोज करने से खुजली में काफी आराम मिलेगा.

चंदन का लेप
स्किन के लिए चंदन काफी फायदेमंद माना जाता है. आप इसका प्रयोग करने के लिए चंदन के पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर खुजली वाली जगह पर लगाएं. कुंछ देर के लिए इसे लगाकर छोड़ दें. ऐसा आप मानसून के पूरे मौसम करते रहें. इससे खुजली की समस्या से राहत मिलेगी.

नीम भी है अच्छा
नीम(Neem) स्किन इंफेक्शन के लिए रामबाण माना जाता है. इनमें एंटी बैक्टिरियल के गुण पाए जाते हैं, जो स्किन की कई प्रकार की समस्या से निजात दिलाता है. इसका प्रयोग करने के लिए नीम की पत्ती का पेस्ट बना कर जहां जहां खुजली है वहां लगाएं जब यह ड्राई हो जाए तो पानी से धोलें.

ये भी पढ़ें:Sawan Special Recipe: सावन स्पेशल रेसिपी दाल मखनी, एक बार बनाएंगे बार बार खाने का चाहेगा दिल

Priyanka Chopra saree looks: स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक के लिए अपनाएं प्रियंका चोपड़ा के ये डिजाइनर ब्लाउज

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link