10 रुपये में घर पर करें पार्लर जैसा फेशियल, तुरंत दिखेगा निखार

ff76c539d6769ba42d81ca5d9bb2be52 original


फेशियल हमारे चेहरे की चमक को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है, साथ ही चेहरे की चमक भी बढ़ जाती है. जिससे चेहरा बहुत सॉफ्ट और सुंदर दिखने लगता है. सही तरीके से किया गया फेशियल चेहरे को हेल्दी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह त्वचा को एक्सफोलिएट और हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है. साथ ही चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर करता है. आज हम आपको एक ऐसे फेशियल के बारे में बता रहे हैं जिसे आप घर पर आसानी से 2 स्‍टेप्‍स की मदद से और सिर्फ 10 रुपये में कर सकती हैं. पार्लर जैसा फेशियल घर पर करने के लिए आपको कॉफी पाउडर और घर में मौजूद कुछ चीजों की जरूरत होती हैं तो बिना समय बर्बाद किए हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से 10 रुपये में फेशियल कर सकती हैं.

त्वचा के लिए कॉफी के फायदे- कॉफी सुपर पावर से भरपूर होती है जो आपकी त्वचा को तुरंत बदल सकती है. यह घटक एंटीऑक्सीडेंट और कैफिक एसिड का पावरहाउस है, कॉफी आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट शाइनी और पोषण देने में मदद करती है और एजिंग के साइन्‍स को धीमा करती है.

क्लींजिंग- किसी भी स्किन ट्रीटमेंट में सबसे पहले त्‍वचा को साफ किया जाता है. अपने फेशियल की शुरुआत करने से पहले किसी भी गंदगी या मेकअप को हटाने के लिए अपने चेहरे की क्‍लींजिंग करना वास्तव में महत्वपूर्ण होता है.

सामग्री- कॉफी पाउडर- 1 बड़ा चम्‍मच, कच्‍चा दूध-  1/2 बड़ा चम्‍मच

विधि

  • इस फेस क्लींजर को बनाने के लिए कॉफी पाउडर को कच्चे दूध में मिलाएं.
  • इसे अच्छी तरह से मिक्‍स करें और आपका क्लींजर तैयार है.
  • इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाएं.
  • 2 मिनट तक हल्के हाथों से मलें और फिर पानी से धो लें.

स्किन व्हाइटनिंग कॉफी फेस मास्क- इसके बाद आपकी त्वचा को कुछ पोषण की जरूरत होती है. फेस मास्क आपकी त्वचा में नमी लौटाने में मदद कर सकते हैं जो एक्सफोलिएटिंग के कारण कम हो जाती है. इसके लिए आप शीट मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं या घर पर खुद से कॉफी मास्‍क बना सकती हैं. इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए आपको आवश्यकता होगी.

सामग्री-

कॉफी पाउडर- 1 बड़ा चम्मच

हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्‍मच

दही- 2 बड़े चम्‍मच

विधि

  • एक साफ प्याले में कॉफी पाउडर लें.
  • इसमें दही और हल्दी पाउडर को मिलाएं.
  • स्‍मूथ पेस्ट बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाएं.
  • इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाएं.
  • इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें.

फायदे-

  • हल्दी एंटी-बैक्टीरियल है जो मुंहासों से लड़ती है और मुंहासों के निशान को कम करती है.
  • दही चेहरे से एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को निकालती है और त्वचा को हाइड्रेट करती है.
  • कॉफी पोर्स को खोलती है और सूजन को कम करती है. कॉफी में कुछ अद्भुत एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं.

ये भी पढ़ें-

महिलाएं फॉलो करें ये टिप्स, नहीं होगीं हार्ट डिजीज से परेशान

आपके हाथ भी हो गए हैं रुखे? मुलायम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link