बढ़ गया चीन में जीडीपी ग्रोथ रेट, जानिए कहां तक पहुंचा

pic


बीजिंग: दुनिया की नंबर 2 इकॉनमी चीन में उत्साहजनक आंकड़े सामने आए हैं। वहां रिटेल सेल (Retail Sale) और कंजप्शन (Consumption) बढ़ने का असर दिखा है। चीन के सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी (GDP) में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को यहां जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी से मार्च की तिमाही के दौरान जीडीपी में 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले ज्यादा है।


चीन के राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 18 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल की पहली तिमाही में चीन का संपूर्ण घरेलू उत्पाद मूल्य 284 खरब 99 अरब 70 करोड़ युआन दर्ज हुआ है। यह एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 4.5 प्रतिशत अधिक है। जबकि, पिछली तिमाही से 2.2 प्रतिशत ज्यादा है। आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले तीन महीनों में पहले उद्योग के अतिरिक्त मूल्य में पिछले साल के समान समय की तुलना में 3.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। जबकि दूसरे उद्योग तथा तीसरे उद्योग के अतिरिक्त मूल्य में क्रमश: 3.3 प्रतिशत और 5.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

पहली तिमाही में निश्चित संपत्ति निवेश 107 खरब 28 अरब 20 करोड़ युआन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 5.1 प्रतिशत अधिक दर्ज हुआ है। वस्तुओं के निर्यात और आयात की कुल रकम 98 खरब 87 अरब 70 करोड़ युआन रही, जिसमें 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पहली तिमाही में शहरों व कस्बों में बेरोजगारी दर 5.5 प्रतिशत थी और नागरिक उपभोग कीमत सूचकांक(सीपीआई) में 1.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

चीनी राजकीय साख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता फु लिंगहुइ के मुताबिक पहली तिमाही में चीन में उत्पादन और मांग की स्थिर बहाली हुई है और रोजगार की स्थिति तथा वस्तुओं के दाम स्थिर रहे। साथ ही आर्थिक संचालन की शुरूआत अच्छी रही।

चीन में जीडीपी ग्रोथ के पीछे फिर से कंजप्शन बढ़ना रहा है। कोरोना के बाद लोगों ने शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट में जम कर घूमना शुरू किया। वहां COVID-19 के रिस्ट्रिक्शंस भी ढीले कर दिए गए हैं। तभी तो बीते मार्च में वहां कंज्यूमर गुड्स का रिटेल सेल 7.1 फीसदी बढ़ा है।



Source link