Fraud Safety Tips: कहीं आपके मोबाइल में तो नहीं ये चार एप? पलक झपकते ही खाली कर सकते हैं बैंक खाता, तुरंत हटा दें

cyber fraud mobile new 1644916732


Fraud Safety Tips: आजकल लगभग हर दूसरा व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मोबाइल से जुड़े हैं। कोई कॉल करने के लिए, कोई गेम खेलने के लिए, कोई अपने अन्य कामों के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है। यही नहीं, इसके आ जाने से कई तरह के काम चुटकियों में हो जाते हैं। मोबाइल में इंटरनेट की मदद से आप कई काम कर सकते हैं, बस इसके लिए आपको कुछ एप अपने फोन में इंस्टॉल करना होती है। लेकिन क्या हर एक एप सुरक्षित है? क्या आपने हर एक एप को सुरक्षित जगह से डाउनलोड किया है? ये बात इसलिए हो रही है क्योंकि जालसाजों ने लोगों को ठगने के लिए कई ऐसे एप तैयार किए हैं, जो आपके पीठ पीछे पलक झपकते ही आपके बैंक खाते को खाली कर देते हैं। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…

फ्लैश लाइट वाली एप

  • वैसे तो आजकल मोबाइल फोन में फ्लैश लाइट आती है, लेकिन कई लोग नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए और कई तरह की लाइट के लिए अलग से फ्लैश लाइट एप को इंस्टॉल करते हैं। लेकिन आपको जानना चाहिए कि इस तरह की एप आपकी गोपनीय जानकारी चुराकर इनका गलत इस्तेमाल करती हैं।

फोन क्लीनिंग एप

  • मोबाइल आपको कई बार फोन का कैशे और जंक फाइल क्लियर करने के लिए कहता है। लोग इसके लिए कई तरह के एप इंस्टॉल कर लेते हैं, ताकि मोबाइल की स्पीड बढ़ सके। लेकिन ये एप आपसे पहले आपके फोन में आपकी कई चीजों की परमिशन मांगते हैं, और फिर आपकी जानकारियां चुराने का काम करते हैं।

मुफ्त एंटी वायरस से सावधान

  • इंटरनेट पर आपको कई तरह के मुफ्त एंटी वायरस या इनसे जुड़ी एप मिल जाती हैं। लोग इन्हें फ्री होने के कारण अपने मोबाइल में इंस्टॉल तो कर लेते हैं, लेकिन ये एप आपके मोबाइल फोन में खतरा बढ़ाने का काम करती हैं और मोबाइल को नुकसान तक पहुंचा सकती हैं।

कीबोर्ड एप

  • लोग स्टाइलिश लिखने के लिए अलग से कीबोर्ड एप डाउनलोड करते हैं। हालांकि, मोबाइल में पहले से कीबोर्ड एप होती है, लेकिन लोग नई राइटिंग स्टाइल और इमोजी के लिए ऐसी एप को मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं।



Source link