FPI investment in india: यूं ही नहीं लगातार गिरता जा रहा है शेयर बाजार, एक बड़ी वजह का हो गया खुलासा!

pic


नई दिल्ली: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने फरवरी माह में अब तक भारतीय बाजारों से 18,856 करोड़ रुपये निकाले (FPI investment in india) हैं। भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के बीच एफपीआई की निकासी बढ़ी है। एफपीआई की तरफ से लगातार निकासी के चलते ही शेयर बाजार (Why Share Market Falling) गिर रहा है।

निकासी का लगातार 5वां महीना
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एक से 18 फरवरी के दौरान एफपीआई ने शेयरों से 15,342 करोड़ रुपये और ऋण या बांड बाजार से 3,629 करोड़ रुपये की निकासी की है। इस दौरान उन्होंने हाइब्रिड माध्यमों में 115 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 18,856 करोड़ रुपये रही है। यह लगातार पांचवां महीना है जबकि विदेशी कोषों ने भारतीय बाजारों से निकासी की है।

इस वजह से बिकवाली कर रहे हैं एफपीआई
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक तनाव और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के बीच एफपीआई हाल के समय में भारतीय शेयरों से निकासी कर रहे हैं। अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिए जाने के बाद उनकी बिकवाली भी तेज हुई है।’’

navbharat timesसेंसेक्स टॉप-10: SBI समेत इन 5 कंपनियों को हुआ भारी नुकसान, रिलायंस अभी भी है नंबर-1 पर
एक साल में एफपीआई ने निकाले 8 अरब डॉलर
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन को लेकर तनाव बढ़ने से निवेशकों का रुख बांड और सोने जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की तरफ हो गया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में एफपीआई ने भारतीय शेयरों से करीब आठ अरब डॉलर निकाले हैं। यह 2009 के बाद सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

अब IPO के लिए वॉट्सऐप से भी अप्लाई, वीडियो में जानें प्रॉसेस



Source link