‘काला चश्मा’ पर अब विदेशी महिला खिलाड़ियों ने लगाए ठुमके, खेल के दौरान ही गाने पर थिरकती नजर आईं

Untitled design 2022 08 31T171931.466


इन दिनों दुनियाभर में बॉलीवुड सॉन्ग काला चश्मा की जबरदस्त धूम मची हुई है. देश से लेकर विदेश तक लोग इस गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई नया वीडियो सामने आ ही जा रहा है जिसमें काला चश्मा पड़ते रखते लोगों की मस्ती देख यूजर्स भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. सबसे अच्छी बात यह है की इस सॉन्ग पर हर कोई खुद को कमर लचकाने से रोक नहीं पा रहा.

इंस्टाग्राम _wholesomememeworld पर शेयर एक वीडियो में विदेशी महिला खिलाड़ी काला चश्मा गाने पर थिरकती नजर आईं. दरअसल इस वक्त दुनिया भर में एक काला चश्मा ट्रेंड चला हुआ है. जिससे फॉलो करते हुए खिलाड़ियों ने खेल के दौरान गाना सुनते ही ठुमके लगाना शुरू कर दिया. वीडियो को करीब 50 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

छा गया महिला खिलाड़ियों का ‘काला चश्मा’ डांस
सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में कुछ विदेशी महिला खिलाड़ी वॉलीबॉल का गेम खेलती दिखाई दे रही है. उसी दौरान स्टेडियम में काला चश्मा की धुन सुनाई देती है. जो जैसे ही एक खिलाड़ी के कान में पड़ी वो बॉल हिट करने के दौरान थिरकती हुई सी नजर आई. बात यहीं पर नहीं थमीं, महिला खिलाड़ी ने बॉल विरोधी टीम की तरफ फेंका तो वहां बॉल बचाने की बजाय खिलाड़ियों पर बॉलीवुड का खुमार चढ़ चुका था. तभी तो बॉल मिस कर खिलाड़ी ने बाकी साथियों के साथ मिलकर इतना जबरदस्त डांस मूव किया की आप इसे बार बार देखना चाहेंगे. पहले पेट पर हाथ रखकर गिरी तो लगा किसी दर्द में है लेकिन अगले ही पल हाथ कमर पर थे और वो कटरीना बन चुकी थी.

दुनिया भर में बच रहा है बॉलीवुड सॉन्ग का डंका
विदेशी महिला खिलाड़ियों के काला चश्मा डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक करीब 50 लाख व्यूज मिल चुके हैं और 5.50 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. आपको बता दें कि इसके अलावा काला चश्मा ट्रेंड पर इंडियन क्रिकेट टीम ने भी अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. शादी में आंटियों ने भी इस गाने पर थिरककर महफिल लूट ली. कुछ दिन पहले छोटे छोटे अफ्रीकी बच्चों की काला चश्मा सॉन्ग पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर छा गई थी. वहीं पंजाब के एक हेड कांस्टेबल अमरीक सिंह शेरा का कहना है कि 90 के दशक में 15 साल की उम्र में उन्होंने ये गाना लिखा था, तब उन्होंने ये बिल्कुल नहीं सोचा था की ये गाना 1 दिन दुनिया भर में छा जाएगा.

Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Viral on Internet





Source link