सिर्फ आज के लिए है OnePlus के इस फोन पर सीधे 15 हजार रुपये के डिस्काउंट की डील 

acb45b3e98c6d9e0bca65ebda2381ce7 original


OnePlus 9 5G On Amazon: टॉप ब्रांड फोन में आईफोन और सैमसंग के बाद OnePlus के फोन माने जाते हैं. अगर आपको भी शानदार कैमरे वाला फोन लेना है तो OnePlus 9 5G की डील जरूर चेक करें. पहली बार इस फोन पर सीधे 15 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही 16 हजार से ज्यादा के दूसरे ऑफर हैं. फोन में ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर का ऑप्शन मिल रहा है. 

See Amazon All Deals And Offers

d90d77fc5538cbdbe1466f1a003fe79a original

OnePlus 9 5G (Astral Black, 8GB RAM, 128GB Storage) 

इस फोन की कीमत है 49,999 रुपये लेकिन डील में पूरे 14% का डिस्काउंट है, जिसके बाद इसे 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं. SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर या EMI कराने पर सीधे 8 हजार का कैशबैक है. ऑफर के बाद फोन पर 16,600 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है. फोन में ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर का ऑप्शन मिल रहा है.

Amazon Deal On OnePlus 9 5G (Astral Black, 8GB RAM, 128GB Storage)


46c39c4c8d4770d96971e3d791cea15a original

OnePlus 9 5G का कैमरा है खास

इस फोन के कैमरे को स्वीडिश कंपनी Hasselblad डेवेलप किया है. फोन कैमरे में लाइट, नेचुरल फोटो और कलर का जो कॉम्बिनेशन है वो किसी और फोन में नहीं. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 48MP का मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है. इस कैमरे में बेहद ब्यूटीफुल नेचुरल फोटो आती हैं. साथ ही कलर कॉम्बिनेशन भी परफेक्ट रहता है. इस फोन में 8K तक की वीडियो भी बना सकते हैं. Hasselblad स्वीडन की कंपनी है जो कैमरा और फोटोग्राफी के इक्विपमेंट बनाती है. इसमें 1/1.56” साइज के सेंसर दिए हैं साथ ही 8 MP Telepoto लेंस दिये हैं. 2 MP Monochorme कैमरा और 16 MP का सेल्फी कैमरा है.

Amazon Deal On OnePlus 9 5G (Astral Black, 8GB RAM, 128GB Storage)

OnePlus 9 Pro 5G में बाकी क्या है खास?

  • 8GB RAM है और 128GB Storage है. साथ ही इसका स्पेशल फीचर बिल्ट इन एलेक्सा भी है.
  • इस फोन में Adreno 660 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर है.
  • Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ फोन का स्क्रीन साइज 6.55 इंच है और इसमें लेटेस्ट LTPO टेक्नॉलोजी है
  • एंड्रियोड 11 बेस्ड ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम है और 65W Wrap चार्जिंग के साथ 4500 mAh की बैटरी है साथ ही 65 W की वायरलेस चार्जिंग केपेबिलिटी भी है.

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link