13 सालों से गर्दन को एक तरफ झुकाए जिंदगी बिता रही थी बच्ची, 25 लाख रुपयों में मिल गया जीवनदान!

girl head stuck at 90 degree angle


दुनिया में जितने लोग हैं, उनसे जुड़ी उतनी ही समस्याएं हैं. किसी की समस्या आम होती है तो किसी की समस्या के बारे में जानकर हर कोई दंग (Shocking health conditions) हो जाता है. इन दिनों पाकिस्तान की एक बच्ची के परेशानी भी ऐसे ही लोगों को परेशान कर दे रही है. मगर अच्छी बात ये है कि उसे इस समस्या से निजाद मिल गया है. बच्ची 13 सालों से एक तरफ गर्दन झुकाए (13 year old girl head stuck at 90 degree angle) जिंदगी बिता रही थी.

पाकिस्तान (Pakistan girl head stuck at one side) की अफशीन गुल (Afsheen Gul) स्वस्थ बच्चों की ही तरह पैदा हुई थी. मगर वो जब महज 8 महीने की थी तो खेलते वक्त अचानक इस तरह गिरी कि उसके सिर और गर्दन में गंभीर चोट आ गई. तब से बच्ची का सिर 90 डिग्री के एंगल पर मुड़ गया. दरअसल, उसे सेरिब्रल पैलसी (Cerebral palasy) की समस्या हो गई थी इस वजह से बच्ची की हालत इस तरह से बिगड़ गई.

बच्ची के ऑपरेशन के लिए जुटाए गए 25 लाख रुपये
बच्ची के परिवार वालों को लगा कि अपने आप उसकी स्थिति सुधर जाएगी मगर ऐसा नहीं हुआ. उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो उसका इलाज करा पाएं. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार एक अखबार ने बच्ची की खबर को गंभीरता से पब्लिश किया तब लोगों को उसके बारे में पता चला. गो फंड मी पर एक कैंपेन शुरू किया गया और धीरे-धीरे बच्ची के लिए पैसों का जुटाना शुरू किया गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑपरेशन के लिए 25 लाख रुपये जुटाए गए.

बच्ची का हुआ ऑपरेशन
सर्जरी के लिए पैसे जुटाने के बाद भी अपोलो मेडिकल टीम ने अफशीन के बचने की सिर्फ 50 फीसदी संभावना जताई थी. एनएचएस के लिए काम करने वाले डॉक्टर राजगोपालन कृष्णन ने कहा कि अफशीन के भाई याकूब ने जब एक डॉक्यूमेंट्री देखी जिसमें उन्होंने ऐसे ही युवक का इलाज किया था, तो उसने उनसे संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वो बच्ची को देखते ही समझ गए कि उसके बचने का चांस काफी कम है. बच्ची की सर्जरी कोरोना महामारी के कारण पहले टाल दी गई थी मगर पिछले ही हफ्ते उसकी सर्जरी पूरी हो गई है. अभी भी उसके सिर को सपोर्ट की जरूरत है मगर वो सीधा हो चुका है.

Tags: Ajab Gajab news, Weird news



Source link