10 महीने तक बिजली विभाग के दफ्तर में पीसा मसाला और चार्ज किया फोन, किसी ने रोका भी नहीं !

masala farmer


Farmer Grinds Masala in Electricity Office : हमारे देश में भी एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब घटनाएं सामने आती हैं. हाल ही में दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में एक किसान की कहानी सामने आई है, जो अपने घर के मसाले पीसने और फोन चार्ज करने के लिए रोज़ाना बिजली विभाग के दफ्तर पहुंच जाता है. सुनने में ये घटना आपको भी अजीब लग रही होगी, लेकिन ये सच है कि बिजली विभाग का दफ्तर पास में होने की वजह से वो रोज़ाना वहां पहुंच जाता है.

शख्स का नाम एम हनुमंथप्पा है और वो कर्नाटक के शिवमोगा ज़िले के अंतर्गत आने वाले मनगोटे गांव में रहता है. हनुमंथप्पा का घर मैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड यानि MESCOM के दफ्तर के पास ही है. ऐसे में वो जब तक बेधड़क अपने घर के मसाले पीसने के लिए वहां पहुंच जाता है और फिर घर ले आता है. इतना ही नहीं घर के फोन भी किसान वहीं जाकर चार्ज करता है.

10 महीने चला सिलसिला
आपको ये बात सुनकर काफी आश्चर्य हो रहा होगा और अजीब भी लग रहा होगा लेकिन एम हनुमंथप्पा के लिए ये आम बात है. पिछले 10 महीने से वो ऐसा ही कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि उनके इस काम से दफ्तर में भी किसी को कोई परेशानी नहीं है. वैसे हनुमंथप्पा के घर बिजली की सप्लाई है, लेकिन सिर्फ 3-4 घंटे ही उन्हें बिजली मिल पाती है. उनके इलाके की बिजली की समस्या उन्होंने बिजली विभाग से लेकर स्थानीय विधायक तक को बताई लेकिन कोई मदद नहीं मिली. एक दिन उन्होंने MESCOM के वरिष्ठ अधिकारी से फोन पर पूछा कि आखिर मैं फोन चार्ज और मसाला पीसने जैसी बेसिक चीज़ों के लिए कहां जाऊं? झल्लाए ऑफिसर ने उन्हें कहा कि वे दफ्तर में जाकर मसाला पीस लें. हनुमंथप्पा ने उनकी इस बात को गंभीरता से ले लिया.

कोई मसाला पीसने से नहीं रोकता
MESCOM के दफ्तर में मौजूद 10 जूनियर स्टाफ में से कोई भी उन्हें सरकारी दफ्तार का पर्सनल इस्तेमाल करने के लिए नहीं रोकता. जब से उनकी ये स्टोरी वायरल हुई है, हर कोई इस घटना पर आश्चर्य जता रहा है. दफ्तर के जूनियर इंजीनियर के मुताबिक हनुमंथप्पा के घर महीने भर में मल्लापूरा डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से लाइन खींच दी जाएगी. फिलहाल हनुमंथप्पा ने अपनी मसाला पीसने की ट्रिप बंद कर दी है, लेकिन बिजली अब भी उनके घर नहीं पहुंच पाई है.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news



Source link