पतले बालों को मोटा दिखाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बाल दिखेंगे घने

980097db4955b8d080d5e39944b5c91e original


बाल हमारी पर्सनालिटी का बहुत बड़ा हिस्सा होते हैं और बालों को लेकर हम काफी परेशान भी रहते हैं. झड़ते, टूटते, पतलें बालों की समस्या से आजकल हर दूसरा इंसान परेशान है. कई लोग तो इसके लिए बहुत सारे ट्रीटमेंट्स भी करते हैं. अगर पतले बाल हों तो आपके लिए ऑप्शन काफी कम रह जाते हैं क्योंकि आप बहुत मुश्किल से अपना स्कैल्प छुपा पाते हैं. वहीं पतले बालों की वजह से बहुत परेशानी भी झेलनी पड़ती है क्योंकि थोड़ी सी गलती और ऐसा लगता है कि आप गंजे हो रहे हैं. ऐसे में वॉल्यूम वाला लुक तो बहुत ही मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम यहां आपको बताएंगे किन टिप्स को अपनाकर आप अपने पतले बालों में भी वॉल्यूम वाला लुक पा सकती हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

बालों का पर्टीशन अलग साइड साइड से करें-अगर आप बालों को एक ही साइड से सालों से पार्ट करती आ रही हैं. तो यकीनन आपके बाल उस जगह से पतलें दिखने लगे होंगे और रूट्स स्कैल्प से चिपकी हुई नजर आती होंगी. ऐसे में एक छोटा सा स्टेप आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है. आप अपनी मांग दूसरी तरफ से निकालना शुरू कर दें और इसे हल्के गीले बालों में ही करें ताकी बाल ऐसे ही सूखें. अगर राइट साइड से मांग निकालती आ रही हैं तो लेफ्ट से निकालना शुरू कर लें.

बालों की बैक कॉम्बिंग शुरू करें- आपको अपने बालों की रूट्स को ट्रेन करना होगा और ऐसा पतले वाले हेयर हेयर ब्रश या टूथब्रश से किया जा सकता है. आपको उससे बालों की जड़ों को उल्टे साइड कॉम्ब करना है. इसके साथ ही आप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

सीरम का इस्तेमाल कम करें- सीरम आपके बालों को और पतला लुक देता है. ये बालों को स्लीम लुक देने के लिए तो अच्छा हो सकता है और बालों को थोड़ा सा फ्रिज फ्री भी बना सकता है लेकिन अगर आपको बाल पहले से ही पतले हैं तो ये काम नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें

समय से पहले बूढ़ा बना सकती हैं फैड डाइट, सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

इन स्थितियों में ना खाएं मशरूम, सेहत को हो सकता है नुकसान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

 

 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link